
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें लौंग का उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Shukrawar Ke Astro Upay: धार्मिक एवं आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टि से लौंग का इस्तेमाल हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और हवन के दौरान किया जाता है। ऐसा करना बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है। लौंग न सिर्फ पूजा में उपयोगी है, बल्कि यह स्वास्थ्य, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यदि शुक्रवार के दिन लौंग से जुड़े कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो घर से नकारात्मकता दूर होती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे पांच प्रभावी लौंग टोटके, जो शुक्रवार को करने से जीवन में शुभ परिवर्तन ला सकते है।
घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लौंग का उपाय अत्यंत लाभकारी माना जाता है। शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उनके चरणों में 2 या 5 लौंग अर्पित करें। पूजा के बाद उन्हीं लौंग को उठाकर अपने पर्स या तिजोरी में रख लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन आगमन के योग बनाता है और अटके हुए पैसों की प्राप्ति में मदद करता है।
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी की उपासना के लिए सबसे शुभ माना गया है। इस दिन आप गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग की कलियां माता लक्ष्मी को अर्पित करें। यह उपाय करने से देवी लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सौभाग्य और स्थिरता आती है। यदि आप आर्थिक तंगी या कर्ज से परेशान हैं, तो यह टोटका धीरे-धीरे आपकी समस्या को कम करता है और आय के नए स्रोत खोलता है।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए शुक्रवार की शाम एक छोटी कटोरी या मिट्टी के पात्र में 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची डालें और उसे जलाएं। जब इनसे धुआं उठे, तो उसे पूरे घर में फैलाएं। बाद में राख को पानी में मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर सकारात्मकता और शांति का संचार होता है।
ये भी पढ़ें–विवाह पंचमी’ के दिन क्यों नहीं किया जाता है विवाह, कारण जानकर चौंक जाएंगे
घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए शुक्रवार की शाम दो तेज पत्तों पर पांच लौंग रखकर जलाएं। जब इसका धुआं उठे, तो उसे पूरे घर में घुमाएं और अंत में राख को मुख्य द्वार के पास रख दें। यह उपाय न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि बढ़ाता है, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य भी बढ़ाता है।






