ये है हनुमान जी के 5 चमत्कारी मंत्र (सौ.सोशल मीडिया)
आज मंगलवार है। आज का दिन कलयुग के देवता भगवान हनुमान को समर्पित है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। अगर व्यक्ति दुखी है तो उसे हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा दुखों के नाश के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है।
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति उनका ध्यान करता है और उनके मंत्रों का जाप करता है उनपर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही उसके जीवन से समस्त झंझट और परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। कहा जाता है कि अगर हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों का जाप किया जाए तो व्यक्ति को कामयाबी हासिल होती है। ऐसे में आज आइए जानते है हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों के बारे में-
हिंदू धर्म ग्रथों के अनुसार, हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी के इन पांच मंत्रों का नियमित रूप से उच्चारण करता है, उसे जीवन में धन, यश, बल, बुद्धि और कीर्ति का आशीर्वाद मिलता है। इन पांच मंत्रों को हल्के में न लें। सच्चे मन से इनका उच्चारण करने से जीवन में कई बदलाव आते हैं।
ज्योतिषयों के मुताबिक, जिस भी व्यक्ति को नौकरी की तलाश है या नौकरी मिलने में किसी तरह की बाधा आ रही है तो उसे हनुमान जी के इस ‘मर्कटेश महोत्सह सर्वशोक विनाशन’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
कहते है, जो व्यक्ति अपने जीवन में शत्रुओं से परेशान हो, उसे हनुमान जी के इस ‘ॐ हुं हनुमते रुद्रात्मकाय हूं फट्’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के जाप करने से शत्रुओं का नाश होता है।
मुहर्रम इस तारीख़ को है, जानिए इसका महत्व और इतिहास
घर में किसी सदस्य को अगर कोई रोग हो या किसी भी तरह की विपदा घेरी हो तो उसे हनुमान जी के ‘ॐ नमो हनुमान रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहरणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
किसी भी तरह के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए बजरंग बलि के ‘ओम नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
घर में सुख और शांति की कामना के लिए हनुमान जी के ‘ओम नमो भगवते हनुमते नमः’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। ये सभी मंत्र हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रों में शामिल है।