बची हुई राख फेंकने की जगह क्या करें (सौ.सोशल मीडिया)
Puja Ashes Remedies: हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का बड़ा महत्व हैं। पूजा के माध्यम से हम अपने इष्ट एवं अपने आराध्य को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार पूजा एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है। इसके माध्यम से भक्त और भगवान का आपस में जुड़ाव होता है।
पूजा के लिए इस्तेमाल की गई हर एक चीज का अपना अलग महत्व और उपयोग होता है। भगवान को अर्पित फल-फूल से लेकर आरती के लिए इस्तेमाल की गई दीया और धूपबत्ती सबका अपनी ही एक अलग महत्ता होती है।
कई लोग इन चीजों के महत्व से अंजान होते हैं, जिस कारण से वे पूजा करने के बाद दीए की भस्म फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना अशुभ साबित हो सकता हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं बची हुई भस्म फेंकने की जगह क्या करना चाहिए।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, पूजा करने के बाद दीपक की जली बत्ती और धूपबत्ती की राख को पेड़ के नीचे दबाकर रखना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है और साथ ही खुशहाली आती है।
शास्त्रों के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति की नजर लगी हो, तो ऐसे में आप बची हुई राख को इकट्ठा करके उसकी नजर उतार सकते है। इसके लिए आपको बची हुई राख से व्यक्ति के ऊपर से 11 बार नजर उतारना होगा।
इसके बाद उस भस्म को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर फेंकना होगा। यह उपाय करने से व्यक्ति को लगी नजर उतर जाएगी और जीवन में फिर से खुशियों का आगमन होगा।
यदि आप धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो आप बची हुई भस्म और जली हुई दीपक की बत्ती को लेकर जमीन के नीचे रख दें और शनिदेव मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है।
ये भी पढ़ें-सितंबर में इस दिन पहला प्रदोष व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानिए इसकी महिमा
यदि आप ग्रहदोष से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में पूजा से बची धूपबत्ती की राख और दीपक की बत्ती को न फेंकें। ऐसा करना अशुभ हो सकता है। फेंकने की जगह आप इन चीजों को एक लाल कपड़े में बांधकर रख लें और इसे एक हफ्ते बाद किसी नदी में प्रवाहित कर दें।