दिल के करीब लोगों के लिए दीपावली की कुछ ख़ास शुभकामनाएं
Diwali wishes 2024: धनतेरस के साथ दिवाली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस साल दिवाली का त्यौहार 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है। इस दिन सभी अपने घरों को बेहद ही खूबसूरती से सजाते हैं और पटाखे भी जलाते है। कई घरों में रंगोली भी बनाई जाती है। इस दिन बच्चों से लेकर बड़े तक काफी ज्यादा उत्साहित रहते है।
यह दिन वैसे ही काफी खास होता है लेकिन, अगर आप इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर और भी ज्यादा खास बनाना चाहते है, तो छोटी दिवाली के मौके पर आप इन खास मैसेज से अपने दोस्तों, करीबियों, परिजनों को शुभकमानएं दे सकते है।
1. पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
2. छोटी दिवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें…दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी को क्यों चढ़ाये जाते हैं खील और बताशे जानिए क्या है वजह
3. सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
4. श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. नरकासुर का कर उद्धार
श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
बचाता है नरक से हर बार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
6. छोटी दिवाली त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2024
इसे भी देखें…दिवाली के दिन देर तक बनाए रखें अपना मेकअप तरो-ताज़ा, जानिए टिप्स
7.सुख के दीप जलें, घर-आंगन में खुशहाली हो,
अपनों का प्यार मिले और बड़ों का आशीर्वाद रहे
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो।
Happy Chhoti Diwali 2024
8. दीप से दीप जलें तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!