
वृश्चिक राशिफल (सौ. डिजाइन फोटो)
Scorpio Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी 2026 का महीना नई ऊर्जा और प्रबल आत्मविश्वास लेकर आ रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस महीने आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत मजबूत रहेगी, जो आपको व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में बड़ी उपलब्धियां दिला सकती है। हालांकि, भावनाओं पर नियंत्रण रखना इस महीने की सबसे बड़ी चुनौती होगी।
फरवरी में वृश्चिक राशि वालों का घर-परिवार खुशियों से भरा रहेगा। सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा और पुराने मनमुटाव खत्म होंगे। यदि आप किसी पारिवारिक विवाद से जूझ रहे थे, तो इस महीने उसका समाधान निकलने की पूरी संभावना है। परिवार के बड़े सदस्य आपकी बुद्धिमानी की सराहना करेंगे और उनकी सलाह आपके बहुत काम आएगी। बच्चों के साथ बिताया गया समय आपको मानसिक सुकून प्रदान करेगा।
करियर के लिहाज से यह महीना काफी प्रभावशाली रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा, जिससे बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे। पदोन्नति के भी संकेत मिल रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह समय विस्तार का है। नए सौदे करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें। साझेदारी (Partnership) के कामों में पारदर्शिता रखना आपके लिए भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें:- Leo Horoscope February: सिंह राशि वालों के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा फरवरी, जानें स्वास्थ्य और प्रेम का हाल

विद्यार्थियों के लिए फरवरी का महीना कड़ी मेहनत और फोकस की मांग करता है। यदि आप अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं, तो परिणाम सुखद रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय अपने रिवीज़न और मॉक टेस्ट पर ध्यान देने का है। करियर के चुनाव को लेकर यदि दुविधा है, तो किसी मार्गदर्शक या मेंटर से बात करना आपके लिए सही दिशा तय करेगा।
प्रेम संबंधों के लिए यह महीना मिला-जुला लेकिन सकारात्मक रहेगा। पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक गहरी होगी। हालांकि, छोटी-छोटी बातों पर शंका करने से बचें। यदि मन में कोई बात है तो उसे दबाने के बजाय खुलकर साझा करें। सिंगल जातकों के लिए कोई पुराना मित्र प्रेम का प्रस्ताव लेकर आ सकता है, लेकिन रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें।
सेहत के मोर्चे पर आपको सतर्क रहना होगा। अधिक काम के कारण मानसिक तनाव और थकान हावी हो सकती है। विशेषकर अपनी आंखों और रक्तचाप का ख्याल रखें। बाहर के खाने से परहेज करें क्योंकि पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। सुबह की सैर और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना इस महीने आपके लिए सबसे अच्छा हेल्थ टॉनिक साबित होगा।
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं इसलिए इस महीने अपनी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए निम्न उपाय करें।
हनुमान पूजा: प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें लाल फूल अर्पित करें।
मंत्र जाप: “ॐ हनुमते नमः” का नियमित जाप करें, इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
रंग और दान: लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ रहेगा। साथ ही जरूरतमंदों को गुड़, अनाज या लाल दाल दान करने से आपके सोए हुए भाग्य जाग सकते हैं।







