बाबा नीम करोली(सौ.सोशल मीडिया)
Neem Karoli Baba: भारत महान साधु संतों और महात्मा की धरा है, यहां समय-समय पर अनेक संत हुए हैं, जिन्होंने लाखों लोगों के कष्ट दूर किए हैं। इन्हीं में से एक है नीम करोली बाबा, जिन्हें उनके तमाम भक्त हनुमानजी का अवतार भी बताते हैं।
आपको बता दें, नीम करोली धाम जिसे कैंची धाम के नाम से भी जाना जाता है उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित है। बड़ी संख्या में भक्त यहां बाबा के दर्शन करने आते हैं। आश्रम के पास ही ऊपर की ओर हनुमान जी का एक मंदिर भी स्थित है।
कैंची धाम में न केवल भारतीय बल्कि विदेशों से भी कई भक्त आते हैं। बाबा नीम करोली ने 10 दिसंबर 1973 को अपना भौतिक शरीर त्याग दिया था इसके बाद उनकी अस्थियों से युक्त कलश को कैंची धाम में स्थापित किया गया था। 1974 में यहां मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बाबा आज भी यहां आने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कार्यों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें यदि आप नीम करोली धाम जाकर करते हैं तो आपकी मनोकामना जरुर पूरी हो सकती हैं।
इन मंत्रों का करें जप
आपको बता दें, बाबा नीम करोली जाकर आपको भगवान राम और हनुमान जी के मंत्रों का जप करना चाहिए। अगर आप कैंची धाम में जाकर ‘राम’ नाम का कम से कम 108 बार जप भी करें, तो बाबा आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
इसके साथ ही, हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नमः’ मंत्र भी आपको करना चाहिए। आपको बता दें कि, बाबा नीम करोली को कुछ लोग हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं। अपने जीवन काल में बाबा ने राम जी के मंत्र का निरंतर जप किया था, इसलिए नीम करोली जाकर आपको भी यह काम जरूर करना चाहिए।
आपको बता दें, इसके अलावा, बाबा नीम करोली के मंत्र ‘जय नीम करोली बाबा’ का जप करने से भी आपको लाभ होगा। नीम करोली जाकर नीम करोली बाबा विनय चालीसा का पाठ भी आप कर सकते हैं। मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ऐसा करना शुभ साबित होगा।
करें श्री हनुमान चालीसा का पाठ
जैसा कि आप जानते हैं कि, नीम करोली बाबा को हनुमानजी का अवतार भी माना जाता हैं। ऐसे में कैंची धाम में जाकर अगर श्रद्धापूर्वक आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो जिस इच्छा के साथ आप बाबा के धाम में पहुंचे हैं वो पूरी होती है। आप कैंची धाम में जाकर 3, 7 या 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
करें जरूरतमंद लोगों को दान
हिंदू धर्म में दान का बड़ा महत्व है। इसलिए नीम करोली बाबा के धाम में पहुंचकर भी आपको जरूरतमंद लोगों को दान अवश्य करना चाहिए। आपके द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने से बाबा का आशीर्वाद आप पर बरसता है और जीवन में आ रही बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो जाती है।