भोग में पिज्जा का भोग लगता है (सौ. सोशल मीडिया)
India Unique Temple: भारत में कई प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है जो किसी ना किसी देवता की पूजा को समर्पित होते है। यहां पर देवी-देवताओं की पूजा के साथ ही भोग और नियम भी बताए जाते है। वैसे तो भगवान को भोग में लड्डू, मिठाई और फलों का भोग ही लगता है लेकिन आप नहीं जानते है भारत में दो मंदिर ऐसे भी है जहां पर भोग में पिज्जा, सैंडविच और बर्गर जैसे भोग चढ़ाए जाते है।
राजकोट के रापूताना में जीविका माताजी मंदिर और तमिलनाडु चेन्नई के पड़प्पाई स्थित जय दुर्गा पीठम जैसे अनोखे मंदिर में भक्तों की आस्था का ख्याल रखा जाता है इसलिए किसी भी भोग को लेकर यहां पर मनाही नहीं होती है। चलिए जानते है इन मंदिरों के बारे में।
बात करें गुजरात के राजकोट में स्थित राजपूताना जीविका माताजी का मंदिर की बात की जाए तो, यहां पर भक्त अपने बच्चों के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के साथ आते है। इस मंदिर को 65-70 साल हो गए है। पहले के समय में मंदिर में केवल श्रीफल (नारियल) और साकार प्रसाद ही चढ़ाया जाता है. लेकिन बच्चों को भाने के लिए अब ये व्यंजन भी चढ़ाए जाते हैं। यहां पर भोग में लोग स्वयं दान देते हैं और बच्चों के लिए बर्गर, सैंडविच, पिज्जा जैसी चीजें भी अर्पित करते हैं। वहीं पर मंदिर की दान राशि को सामाजित कार्यों में खर्च की जाती है।
यहां पर एक अन्य मंदिर चेन्नई के पड़प्पाई में स्थित जय दुर्गा पीठम मंदिर के बारे में बात करें तो, इस मंदिर के प्रसाद के मैन्यू को मोर्डनाइज किया गया है। इन अनोखे प्रसाद को लेकर कारण बताया जाता है कि, प्रसाद के कारण ही मंदिर में दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. साथ ही भक्त यहां अपनी जन्मतिथि भी दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद जन्मदिन पर उन्हें केक का प्रसाद भी दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- मोक्षदा एकादशी के दिन ही पड़ रही है ‘गीता जयंती’, जानिए इस संयोग की महिमा, नोट कीजिए पूजा का मुहूर्त
इस मंदिर की शुद्धता की बात करें तो, इन मंदिरों मं सभी प्रसाद पूरी तरह से पवित्र भाव से और पवित्र रसोई में बनाए जाते हैं और भगवान को भी अर्पित किया जाता है. इतना ही मंदिर में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद FSSAI से प्रमाणित होता है। इनमें किसी प्रकार की खराबी या मिलावट नहीं होती है।