अक्षय तृतीया के दिन घर में 3 जगह जलाएं दीपक (सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya 2025: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है। इस बार यह पावन पर्व 30 अप्रैल को पूरे देश भर में मनाई जाएगी। यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
आपको बता दें, यह तिथि अपने आप में अबूझ मानी जाती है, यानी कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन किए गए पुण्य कर्मों का फल कभी क्षीण नहीं होता, इसीलिए इस दिन की विशेष मान्यता है। इस दिन को खासतौर पर समृद्धि, सौभाग्य और नए कार्यों की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
इस दिन खरीदारी के अलावा दीपदान करने का भी महत्व है। ऐसे में आइए जानें इस दिन घर में कौन सी जगह पर दीपक लगाने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है, मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।
घर में 3 जगह जलाएं दीपक
उत्तर दिशा में दीपक
अक्षय तृतीया के दिन उत्तर दिशा में दीपक जलाना शुभ माना जाता है। घर के उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया पर घर में इस दिशा में दीपक जलाने से धन, वैभव और सुख-शांति की प्राप्ति होती है और बरकत का वास होता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन इस दिशा में दीपक जलाना न भूलें।
पानी रखने की जगह
अक्षय तृतीया के दिन पानी रखने की जगह पर भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है अक्षय तृतीया की शाम यहां भी एक दीपक जरूर लगाएं। मान्यता है कि इससे पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आने वाले संकट टल जाते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
घर का मुख्य द्वार
अक्षय तृतीया की शाम घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का मिट्टी का दीपक लगाएं। यहीं से मां लक्ष्मी का आगमन होता है और देवी लक्ष्मी वहीं विराजमान होती है जहां उजाला और सफाई हो यहां दीपक लगाने से धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है।