माघ पूर्णिमा (सौ.सोशल मीडिया)
Magh Purnima Par Kya Kare : माघ पूर्णिमा इस बार 1 फरवरी यानी कल के दिन मनाई जाएगी। माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पावन पर्व माना जाता है, जो स्नान, दान और जगत के पालनहार भगवान विष्णु की आराधना के लिए विशेष फलदायी बताया गया है। माघ मास को जप-तप और धर्म का महीना भी कहा गया है।
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार इस दिन किए गए पुण्य कर्म जीवन के कष्टों को दूर करते हैं और मोक्ष का मार्ग खोलते हैं। लेकिन ज्योतिष और धर्मशास्त्र यह भी बताते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन कुछ गलतियां करने से पूजा-पाठ का पूरा फल नहीं मिल पाता, इसलिए इस पावन तिथि पर विशेष सावधानी बरतना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें:-पति-पत्नी को एक ही थाली में क्यों नहीं खाना चाहिए? जानिए इसकी असली वजह