फादर्स डे (सौ.सोशल मीडिया)
कल 15 जून 2025 को फादर्स डे मनाया जाएगा। किसी भी इंसान की जिंदगी में पिता की अहमियत किसी से छिपी नहीं होती है। उनके प्यार और त्याग के प्रति आभार जताने और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।
इस दिन हर कोई अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं और उसके लिए उनको कोई ना कोई उपहार जरुर देता है। इस साल अपने पिता को उनकी राशि के अनुसार गिफ्ट दें। आइए यहां फादर्स डे पर अपने पिता को उनकी राशि के अनुसार दें ये प्यारा सा तोहफा
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आपके पिता की राशि मेष है तो आप अपवने पिता को लाल रंग की टी-शर्ट, फिटनेस ट्रैकर, या स्पोर्ट्स एक्सेसरीज़ गिफ्ट में दे सकते हैं। यह आपके पिता की सेहत के लिहाज से भी बहुत शानदार गिफ्ट रहेगा।
वृषभ राशि वाले अपने पिता को सफेद या नीले रंग की शर्ट, काजू की बर्फी, या एक आरामदायक कुर्सी गिफ्ट में दे सकते हैं।
मिथुन राशि वाले अपने पिता को गिफ्ट में हरे रंग का पेन, पौधा, या कोई रोचक किताब दे सकते हैं।
कर्क राशि के लोग स्वभाव से बहुत भावुक और पारिवारिक होते हैं। इस फादर्स डे अपने पिता को गिफ्ट में फैमिली फोटो फ्रेम, सफेद रंग की टी-शर्ट, या हाथ से बना कार्ड दे सकते हैं।
सिंह राशि वाले आत्मविश्वासी और आकर्षक होते हैं। अगर आपके सिंह राशि के हैं तो उन्हें पीले रंग की टी-शर्ट, स्टाइलिश घड़ी, या परफ्यूम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें–ये नेचुरल चीजें आपके चेहरे को देंगे नेचुरल ग्लो और नई खूबसूरती, जानिए इस्तेमाल का तरीका
अगर आपके पिता की राशि कन्या है तो आप उन्हे इस फादर्स डे हरे रंग की डायरी, पेन, या एक स्मार्टवॉच गिफ्ट में दे सकते हैं।
अगर आपके पिता की राशि तुला है तो वह सौंदर्यप्रेमी और संतुलित हैं उनको गिफ्ट में खूबसूरत परफ्यूम, पेंटिंग या स्टाइलिश वॉलेट दे सकते हैं.
अगर आपके पिता की राशि वृश्चिक है तो वह थोड़े गंभीर और रहस्यमयी स्वभाव के हो सकते हैं। उनको गिफ्ट में लाल रंग का वॉलेट, गहरे रंग की शर्ट, या कोई रहस्यमयी किताब गिफ्ट में दे सकते हैं।
अगर आपके पिता की राशि धनु है तो वह साहसी और उत्साही है. उनको गिफ्ट में,हल्के नीले रंग की टी-शर्ट, यात्रा डायरी, या हाइकिंग गियर दे सकते हैं।
अगर आपके पिता की राशि मकर है तो वह बहुत अनुशासित और महत्वाकांक्षी हैं, उनको आप इस फादर्स डे गिफ्ट में काले रंग की बेल्ट, वॉलेट, या एक क्लासिक घड़ी दे सकते हैं।
अगर आपके पिता की राशि कुंभ है तो आपके पिता का स्वभाव नई सोच वाला है और वह स्वतंत्र हैं। उनको आप गिफ्ट में नीले रंग का गैजेट, किताब, या कोई अनोखा तकनीकी उपकरण दे सकते हैं।
अगर आपके पिता की राशि मीन है तो वह कलात्मक और संवेदनशील है। उनको आप इस फादर्स डे गिफ्ट में पीले रंग की मिठाई, संगीत एल्बम, या एक स्केचबुक दे सकते हैं।