हनुमानजी को चढ़ाएं ये 5 चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Mangalwar Hanuman Puja:हिंदू धर्म में पवन पुत्र हनुमान को सबसे शक्तिशाली भगवान माना गया है। जो भक्त किसी भी परेशानी से जूझ रहे हैं वह अगर मंगलवार और शनिवार को उनकी भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करते हैं तो उनको परम सुख की प्राप्ति होती है।
अगर हिंदू मान्यताओं की बात करें तो, हनुमान जी के पास वह शक्ति है कि वह भक्तों को संकट से उबार लेते है। जब भगवान राम के संकटों को हनुमान जी ने दूर कर दिया तो हम आम लोगों की क्या बिसात यानी औकात, हमारे संकटों को तो वह चुटकियों में हर सकते है।
तो अगर आप भी किसी संकट में फंसे हैं और सभी परेशानियां से निकलना चाहते हैं तो मंगलवार का दिन आपके लिए उपयुक्त रहेगा, क्योंकि हनुमान जी अपने भक्त की मांगी हुई कामना को जरूर पूरा करते है। उनके संकटों का जरूर हरण करते है।
आइए जानते है मंगलवार को संकटमोचन को किन चीजों को चढ़ाने से संकटों से मुक्ति मिल सकती है।
संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन पान का बीड़ा चढ़ाना शुभ होता है। दरअसल, पहली चीज हनुमान जी को पान बहुत पसंद है। पान का प्रसाद चढ़ाने वाले भक्त पर हनुमान जी अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं। अगर आप भी किसी शत्रु से परेशान हैं, किसी परेशानी में घिरे हुए हैं तो भगवान को पान का प्रसाद अर्पित करें। लेकिन भूल कर भी इसमें सुपारी न डलवाएं।
संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके पास चमेली के तेल का दीपक जरुर जलाना चाहिए। पवन पुत्र हनुमान जी को चमेली का तेल बहुत पसंद है तो अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं तो उसमें चमेली का तेल मिलाएं। इसके साथ ही एक चमेली के तेल का दीपक भगवान के मंदिर में हनुमान जी के सामने जरूर अर्पित करें। इससे आपकी उन्नति के द्वार खुल जाएंगे।
आज के दिन आप भगवान हनुमान से कोई भी मनोकामना मांगते हुए एक लाल मौली का धागा लपेटकर नारियल अर्पित करें। लेकिन याद रखें उस नारियल को तोड़े नहीं बल्कि उस साबुत नारियल को आप हनुमान मंदिर में हनुमान जी के चरणों में रखकर अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होंगी।
इसके साथ ही आज के दिन भगवान को एक लौंग की माला राम राम कहते हुए बनानी हैं।आप ये माला को 11,21,51,108 लौंगों की बना सकते हैं। आप हनुमान जी को यह माला अर्पित करें। इससे भगवान हनुमान आप पर अपनी कृपा जरूर बरसाएंगे।
ये भी पढ़े:सावन में चांदी का नंदी खरीदना होता है शुभ, जानिए घर में स्थापित करने के नियम
हनुमान जी को तुलसी का भोग लगाना बेहद शुभ होता है। हनुमान जी को तुलसी दल का भोग जरूर लगाया जाता है। ऐसा करने से आपके कष्टों का निवारण होता है। तो आज के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर भगवान को तुलसी पत्र जरुर चढ़ाएं लेकिन याद रखें यह तुलसी शाम होने पर न तोड़ें। यह काम आपको संध्या से पहले कर लेना है।