
शिवलिंग पर काले तिल (सौ.सोशल मीडिया)
Shani Dev Upay: हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव महादेव और कलियुग का जागृत देव कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि जब जीवन में समस्याएं आने लगती हैं, मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती और ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव महसूस होने लगता है, तब महादेव की आराधना करना सबसे सरल और प्रभावी उपाय माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में महादेव की आराधना के जरिए शनि देव को प्रसन्न करना सबसे सरल मार्ग है। ऐसे में आइए जानते है महादेव की आराधना के जरिए शनि देव को कैसे प्रसन्न कर सकते है?
शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है और शनि देव भोलेनाथ के परम भक्त व शिष्य हैं। ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा और शनि की बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।
ज्योतिषाचार्यों की माने तो शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने के पीछे गहरा आध्यात्मिक महत्व है। यह छोटे से तिल आपको बड़ी परेशानियों से मुक्ति दिला सकते हैं।
अगर सच्चे मन और श्रद्धा से शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाए तो उसे शनि की साढ़ेसाती और ढैया के नकारात्मक प्रभावों से तुरंत छुटकारा मिलने लगता है। काले तिल को शनि की सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से कुंडली की परेशानियां दूर होती हैं।
कष्टों से निवारण के लिए प्रतिदिन ही शिव पूजा करने की सलाह दी जाती है, लेकिन शनि दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार का दिन विशेष लाभदायी माना गया है।
काले तिल का उपाय करने के लिए शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े से काले तिल मिला लें।
इसके बाद शिवालय में यह जल लेकर जाएं और शिवलिंग पर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए जल अर्पित करें।
इसके अलावा, प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि जैसे अवसरों पर भी काले तिल चढ़ाने से आपकी रुठी हुई किस्मत फिर से चमकती सकती है।
यह भी पढ़ें:-शमी का पौधा बदल देगा किस्मत! शनिवार को इसमें बांध दें बस ये एक चीज
शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से न केवल ग्रहों के दोष दूर होते हैं, बल्कि मन भी शांत होता है। अगर आपके काम नहीं बन पा रहे हैं या घर में कलह-तनाव बना रहता है, तो शिव जी को सच्चे मन से काले तिल अर्पित करें।
कहा जाता है कि, ऐसा करने से आपके जीवन में, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मुश्किल घड़ी में लड़ने के लिए अंदर से शक्ति मिलेगी।






