नए साल पर कर लें काम (सौ.सोशल मीडिया)
New Year Luck Tips: जल्द ही नया साल 2026 आने वाला हैं। इस बार नया साल बेहद शुभ योगों के साथ दस्तक देने जा रहा है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, साल का पहला दिन खास तिथियों, नक्षत्र और योग के मेल से बन रहा है, जिसे बहुत ही फलदायी माना जा रहा है।
ज्योतिष गणना के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और यह दिन गुरुवार को पड़ रहा है।
इस दिन रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो सुख, समृद्धि और तरक्की से जुड़ा माना जाता है। इतना ही नहीं, इसी दिन रात 10:48 बजे से रवि योग की शुरुआत होगी, जो अगले दिन सुबह 7:14 बजे तक रहेगा।
हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला वर्ष उसके लिए सुख, समृद्धि और सफलता से भरा हो। ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नए साल के पहले दिन किए गए कुछ विशेष उपाय पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखते हैं और किस्मत का रुख बदल सकते हैं।
नए साल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।
करियर और व्यापार में सफलता
आत्मविश्वास में वृद्धि
मान-सम्मान और यश की प्राप्ति
नए साल पर घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। घी का दीपक जलाएं और श्रीसूक्त या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
धन आगमन के नए स्रोत बनते हैं
आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं
घर में सुख-शांति बनी रहती है
नए साल की शाम घर के मुख्य द्वार पर घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि
रुके हुए काम बनने लगते हैं
जो लोग प्रेम संबंध या वैवाहिक जीवन में परेशानी झेल रहे हैं, वे नए साल पर गुलाबी फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करें और आपसी संवाद में मधुरता रखें।
रिश्तों में मजबूती
गलतफहमियां दूर
प्रेम और विश्वास बढ़ता है
नए साल के दिन अपने कार्यस्थल या दुकान में साफ-सफाई करें और तिजोरी में केसर या चांदी का सिक्का रखें।
व्यापार में लाभ के योग
नौकरी में तरक्की
नए अवसर प्राप्त होते हैं
नए साल पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा का दान जरूर करें।
ग्रह दोष शांत होते हैं
पुण्य में वृद्धि
जीवन में सकारात्मक बदलाव
यह भी पढ़ें –‘तुलसी दिवस’ पर कर लें ये उपाय, साल भर बने रहेंगे धन आगमन और यश प्राप्ति के योग
नया साल केवल उपायों का नहीं, बल्कि अच्छी आदतों की शुरुआत का भी समय है। क्रोध, आलस्य और नकारात्मक सोच से दूरी बनाएं।