(सौजन्य एएनआई)
नवभारत डेस्कः आगामी 22 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। वैसे तो पूरे साल ही साधक भोलेनाथ की पूजा करते हैं लेकिन सावन के महीने की बात ही अलग है। यह महीना शिव को अत्यंत प्रिय है क्योंकि इस माह में खूब पानी बरसता है। भगवान शिव को जलतत्व से बेहद लगाव है।
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मनचाहा वरदान पाने के लिये सावन के सभी सोमवार का व्रत जरूर करना चाहिये। संकल्प रख कर किये गये व्रत से भोलेनाथ साधक की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। पंचांग के अनुसार 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जायेगा और 19 अगस्त को समाप्त हो जायेगा। इस बार के सावन की खास बात यह है कि यह माह सोमवार से ही शुरू है रहा है और इसका समापन भी सोमवार को ही हो रहा है।
इस पवित्र महीने में शिवभक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये तरह-तरह की चीजें शिव को अर्पित करते हैं। लेकिन, ऐसी कुछ खास चीजें हैं जिनको चढ़ाने से शिवजी भक्तों की मनोकामनायें पूरी करते हैं। आईये जानते हैं कि कौन सी है वे चीजें जिन्हें इस सावन माह में आप शिव को अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
जल – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ भाव के भूखे हैं और मात्र एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए सावन के पूरे माह या हर सोमवार को शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करें। जल यदि गंगाजल हो तो और भी उत्तम वरना सामान्य जल में गंगा जल की कुछ बूंदे डालकर जलाभिषेक कर सकते हैं। भगवान शिव को गंगा जल अत्यंत प्रिय है।
अक्षत – जल में चावल या अक्षत जरूर डालें और फिर इस जल के साथ-साथ शिव को अक्षत में चढ़ायें। ध्यान रहे कि चावल के दाने खण्डित न हों। मान्यता है कि शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से आर्थिक परेशानियों से निजात मिलती है। इतना ही नहीं यदि कर्ज की परेशानी है तो कर्जों से भी छुटकारा मिलता है।
चंदन – भोलेनाथ को चंदन भी अति प्रिय है। जलाभिषेक करने के बाद शिव को चंदन अवश्य लगायें। आप सफेद या लाल चंदन लगा सकते हैं। मान्यता है कि भगवान को चंदन अर्पित करने से मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।
बेलपत्र : भगवान शिव को बेलपत्र भी बहुत प्रिय है। तीन के समूह वाली और बिना कटी-फटी बेल पत्र शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि इसे चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इत्र – मान्यता है कि भगवान शिव को इत्र भी बहुत प्रिय है। शिवलिंग पर इत्र लगाने से साधक को विचारों और आचरण की शुद्धता प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में खुशहाली और सम्पन्नता आती है।
गन्ने का रस – शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है। मान्यता है कि गन्ने का रस चढ़ाने से आर्थिक परेशानियों का अंत होता है। कर्ज में डूबे लोगों को यह विशेष उपाय इस सावन में जरूर करना चाहिये। गन्ने का रस चढ़ाते हुये शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिये।
गौरी-शंकर रुद्राक्ष – विवाह में देरी हो रही है या वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो सावन के माह में ऐसे लोग शिव मंदिर जाकर भगवान शिव को गौरी शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें।