स्फटिक माला (सौ.सोशल मीडिया)
Sphatik Mala Benefits:भगवान शिव की कृपा और उनके आशीर्वाद पाने के लिए जिस प्रकार शिव भक्त अपने गले में रुद्राक्ष जरूर धारण करते है ठीक उसी प्रकार शुक्र और मां लक्ष्मी का प्रतीक स्फटिक माला को भी कई हिन्दू भक्त पहनते है। क्योंकि इसे शुभता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
शास्त्रों में स्फटिक माला को पहनने के कई लाभ भी बताए गए हैं, लेकिन यह लाभ आपको तभी मिल सकते हैं, जब आप इससे जुड़े सही नियमों का पालन करते है। ऐसा माना गया है कि बिना शुद्ध किए स्फटिक माला धारण करने से व्यक्ति को इसका पूरा लाभ नहीं मिलता। आइए जानते हैं स्फटिक माला धारण करने से मिलने वाले लाभ
स्फटिक माला (Crystal Quartz) पहनने के लाभ धार्मिक, ज्योतिषीय और मानसिक–आध्यात्मिक तीनों दृष्टि से बताए गए हैं। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार इसके प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं—
स्फटिक माला पहनने से मन शांत रहता है।
ध्यान, जप और पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है।
तनाव, बेचैनी और नकारात्मक विचारों में कमी आती है।
शुक्र ग्रह को करता है मजबूत
ज्योतिष के अनुसार स्फटिक शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है।
इसे धारण करने से शुक्र मजबूत होता है, जिससे
आकर्षण और व्यक्तित्व निखरता है
यश और सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होती है
स्फटिक माला को मां लक्ष्मी का प्रिय माना गया है।
इसे धारण करने से आर्थिक उन्नति और स्थिरता आती है।
व्यापार और नौकरी में सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं।
स्फटिक माला से किया गया जप तेजी से फलदायी माना जाता है।
यह साधक की आध्यात्मिक शक्ति और ऊर्जा बढ़ाती है।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक कंपन उत्पन्न करती है।
मानसिक थकान और अनिद्रा में राहत मिलती है।
भावनात्मक संतुलन बना रहता है।
मन और शरीर दोनों पर शीतल प्रभाव डालती है।
यह भी पढ़ें:-साधु आखिर क्यों साध लेते हैं चुप्पी? मौनी अमावस्या के इस रहस्य से आज तक अनजान हैं आप
स्फटिक को शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है, ऐसे में इसे धारण करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है। इसे हमेशा सुबह स्नान के बाद सूर्योदय के समय धारण करना चाहिए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि रात में सोते समय माला को उतारकर किसी साफ जगह या फिर पूजा स्थल पर रख दें।
सुबह स्नान के बाद इसे दुबारा धारण करें। अशुद्ध अवस्था या फिर सूतक के समय में इसे धारण करने से बचना चाहिए। अपनी पहनी हुई माला कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को पहनने के लिए नहीं देनी चाहिए और न ही दूसरों की माला खुद पहनें। इन नियमों की अनदेखी करने पर स्फटिक माला से मिलने वाला प्रभाव कम हो सकता है।