
खरमास में इन कार्यों की है मनाही (सौ.सोशल मीडिया)
Kharmas December 2025: 16 दिसंबर 2025 से खरमास शुरू हो रही है जो आगामी 15 जनवरी 2026 तक रहेगी। सनातन धर्म में खरमास को अशुभ माना जाता है। यह साल में दो बार लगते हैं। एक बार तब जब सूर्य गुरु की राशि धनु में प्रवेश करते हैं। वहीं, दूसरा तब, जब सूर्य गुरु की दूसरी राशि में मीन में प्रवेश करते हैं।
हिन्दू मान्यता के अनुसार, खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम करने की मनाही होती हैं। शास्त्रों के अनुसार इस अवधि में शुभ काम करने से बचना चाहिए। इस समय में किसी तरह की शादी-विवाह या फिर उपनयन, गृह प्रवेश या गृह आरंभ जैसे शुभ काम नहीं किए जाते हैं। जानिए इस बार दिसंबर 2025 में खरमास कब से लग रहे हैं और इस दौरान कौन से काम करना वर्जित माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य जब गुरु की राशियों (धनु और मीन) में जाते हैं तो उनका तेज कमजोर पड़ जाता है। सूर्य को ‘ग्रहों का राजा’ कहा जाता है और मांगलिक कार्यों के लिए सूर्य का बलवान होना जरूरी है।
गुरु की राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही गुरु का प्रभाव भी क्षीण हो जाता है, जबकि विवाह जैसे संस्कारों में गुरु और शुक्र दोनों का बली होना अनिवार्य है। इसलिए इस एक महीने को ‘अशुभ’ या ‘मलमास’ मानकर सभी शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं।
साल 2025 की अंतिम ‘कालाष्टमी’ पर कालभैरव की विशेष कृपा के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
यह महीना भगवान नारायण की आराधना, दान-पुण्य और सेवा के लिए सबसे उत्तम माना गया है।






