घर में बाथरूम से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान (सौ.सोशल मीडिया)
वास्तु का हमारे जीवन से गहरा नाता है। अगर बात वास्तु शास्त्र की करें, तो घर के वास्तु दोष का कारण सिर्फ दिशा या वहां रखी चीजें ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसी आदतें भी हैं जो आप अपने रोज के काम में अपनाते हैं। अक्सर हम अपने रोजमर्रा के काम में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
दरअसल ऐसी ही कुछ गलतियां हैं जो वास्तु दोष और आर्थिक तंगी का कारण भी बन सकती हैं। ऐसी ही गलतियों में से एक है नहाने के बाद या कभी भी बाथरूम का गलत तरीके से इस्तेमाल करना। बाथरूम को खुला छोड़ देना, बाथरूम में कोई ऐसी चीज रखना जो नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करे। ऐसे में आइए जानते है घर के बाथरूम से जुड़ी वास्तु नियमों के बारे में।
वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, बाथरूम में टॉयलेट सीट को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। हमेशा इसे बंद रखें। कहते है टॉयलेट सीट खुली रहने से आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब भी बाथरूम में टॉयलेट सीट का प्रयोग करें उसके बाद इसे बंद रखें।
कहते है बाथरूम के पास मंदिर कभी भी नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार,बाथरूम के पास मंदिर रखना शुभ नहीं माना जाता है। यह एक बहुत बड़ा वास्तु दोष है। अगर आपके घर में भी ऐसा है तो इसे तुरंत ठीक करें और बाथरूम और मंदिर के बीच में कोई लकड़ी का पार्टिशन डलवाएं।
इस साल कब शुरू हो रहा है सावन, किस तिथि को पड़ रहा है पहला सोमवार व्रत, जानिए चारों सोमवार की सही तिथियां और कर लें पूजा की तैयारी
अक्सर लोग बाथरूम में नहाने के बाद गीले कपड़े वहीं छोड़ देते हैं। दरअसल जब हम वास्तु की बात करते हैं तब कभी भी बाथरूम में गीले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए। वहीं कई लोग नहाने के बाद गंदे कपड़े धोते हैं और फिर बाहर निकलते हैं, लेकिन ऐसा करना भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है।
वास्तु के अनुसार ऐसा करने से आपका सूर्य कमजोर हो जाता है। जब सूर्य कमजोर होता है तब आपको धन की हानि होती है और घर में वास्तु दोष लगता है। सूर्य कमजोर होने से जातक के मान-सम्मान में कमी आ सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में नल का पानी जांच लें। बाथरूम से पानी का टपकना शुभ नहीं माना जाता है। बाथरूम का नल कसकर बंद करें। टपकता हुआ पानी आर्थिक हानि को दर्शाता है। इसलिए ऐसी गलतियों को करने से बचना चाहिए।
बाथरूम में शीशा हमेशा सही जगह पर होना चाहिए। इस बात का ख्याल रखें और बाथरूम में शीशा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाएं। साथ ही इस बात का ख्याल भी रखें शीशा कभी गंदा ना रहेगा।
बाथरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखें। फैला हुआ बाथरूम नकारात्मकता को आकृर्षित करता है। इसीलिए सामान को फैला कर ना रखें और व्यवस्थित रखना चाहिए।