आखिर क्यों दही हांडी मटकी सजाते है (सौ.सोशल मीडिया)
Dahi Handi Decoration: पूरे भारतवर्ष में कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन दही हांडी का महोत्सव भी बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आपको बता दें, यह उत्सव, विशेष रूप से गुजरात और महाराष्ट्र में, भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा हुआ है।
दही हांडी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि कान्हा की नटखट और प्रेममयी लीलाओं की मधुर यादों का जीवंत उत्सव है, जो हर भक्त के हृदय को आनंद और भक्ति की भावना से भर देता है।
कृष्ण जन्माष्टमी के साथ ही जन्माष्टमी पर मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है हांडी-मटकी सजाने और फोड़ने की प्रतियोगिता। जो हर साल नन्द लाल के भक्तों द्वारा पूरी उत्साह एवं भक्ति के साथ निभाई जाती है।
अगर आप इस बार अपनी दही हांडी और मटकी को सबसे सुंदर सजाना चाहती है तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे अपनी हांडी को सुदंर तरीके से सजाएं…
हिन्दू मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी पर दही हांडी सजाने का कारण खुद भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ है। बचपन में भगवान श्रीकृष्ण मटकियों में से ही माखन चुराकर खाते थे। इसीलिए उनका नाम माखन चोर पड़ा।
इसी परंपरा का बरकरार रखते हुए हिंदू धर्म में हर साल जन्माष्टमी पर हांडी को दही से भरकर ऊपर एक रस्सी से बांधकर लटका दिया जाता है।
दही हांडी मटकी को सजाने के लिए सबसे पहले एक सादी मटकी लें। फिर उसे सजाने के लिए अलग अलग रंग के मोती और स्टोन ले लें। इसे बाद मटकी को किसी रंग से पेंट कर दें या फिर कोई रंगीन पेपर उसपे चिपका दें।
फिर इसके बाद मटकी के बीच में गोटा पट्टी का प्रयोग करते हुए एक लेयर बना लें। फिर कांच के छोटे छोटे पीस लेकर सही दूरी बनाते हुए एक और लेयर कर लें। सबसे आखिर में लेस के साथ भी एक लेयर बना लें। इस तरीके से आपकी मटकी सुंदर और सबसे अलग दिखाई देगी।
अपनी मटकी को सुंदर और आसान तरीके से सजाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है फूलों का प्रयोग करना। फूलों और उनकी मालाओं का इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है। चाहे फिर फूल गेंदे के हो या फिर अन्य कोई भी। एक ध्यान रखें कि सजावट के लिए आपको छोटे फूलों का प्रयोग करना है।
इसमें आप फूलों की माला को गोलाकार में मटकी पर लगाएं। इसी तरह फूलों की मालओं से मटकी अत्यंत सुंदर दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें–आज जन्माष्टमी की शाम तुलसी के पास करें ये काम, श्रीकृष्ण की बरसेगी असीम कृपा
घर में रखे हुए मोती और स्टोन का प्रयोग करते हुए आप सब बहुत सुंदर और खूबसूरत मटकी को सजा सकते हैं। सबसे पहले मटकी को किसी रंग से पेंट या फिर कोई रंगीन पेपर चिपका दें। फिर अपने मनपसंद मोतियों और स्टोन का यूज का इस्तेमाल करते हुए आकर्षक डिजाइन बना लें।