सैलरी आते ही सबसे पहले करें ये काम,
Jyotish Shastra:हर महीने नौकरीपेशा लोगों को सैलरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि, सैलरी आने पर ही महीने का बजट और खर्चा तय होता है और इस पर पूरी जिंदगी निर्भर करती है। लोग अधिक से अधिक कमाने के लिए रात-दिन मेहनत करते हैं और कोशिश करते हैं कि अपनी व अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें। फिर चाहें वह नौकरीपेशा व्यक्ति हो या व्यापारी।
लेकिन, आपको बता दें कि आजकल की लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसी हो गई है कि हमें दिखावे में ज्यादा खर्च करना पड़ता है। जबकि, घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा यही सलाह देते हैं, कम से कम खर्च करें और भविष्य के लिए जरूर बचाएं।
यहां तक कि ज्योतिष-शास्त्र में भी कहा गया है कि सैलरी पर महीने का खर्च आते ही सबसे पहले कुछ कार्य करने चाहिए ताकि जीवन में कभी किसी के सामने हाथ न फैलाने पड़े। ऐसे में आइए जानते है सैलरी आते ही सबसे पहले क्या कार्य करने चाहिए, ताकि जीवन में कभी किसी के सामने हाथ न फैलाने पड़े।
सैलरी आने पर सबसे पहले करें ये काम
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, सैलरी आते ही सबसे पहले आपको अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ दान अवश्य करना चाहिए। धर्म-शास्त्रों में दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है और व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए। कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी सैलेरी का 10 प्रतिशत दान में जरूर देना चाहिए।
अगर आप अपनी सैलेरी आने पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र आदि दान करते हैं, तो आपको उच्चतम फल की प्राप्ति होगी।
इसे भी पढ़ें:‘तुलसी विवाह’ की ये है सही तिथि, विधिवत पूजा से सुखी हो जाएगा वैवाहिक जीवन
धार्मिक पुराण में दान का विशेष महत्व बताया गया है और कई पुराणों में ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिसमें लोगों अपना सबकुछ दान कर दिया। धर्म ग्रंथों में दान का सबसे बड़ा उदाहरण राजा हरिशचंद्र का है, जिन्होंने न केवल अपना संपूर्ण राज्य दान कर दिया बल्कि दक्षिणा देने के लिए चांडाल के यहां नौकरी भी की।
ज्योतिषयों के अनुसार, दान करने से व्यक्ति कभी छोटा नहीं होता, बल्कि उसे जीवन के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए मनुष्य को अपनी जेब के हिसाब से समय-समय पर दान करते रहना चाहिए। ताकि, देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें:खाली पेट लौंग का पानी पीने के फ़ायदे कर देंगे आपको हैरान