पितृ पक्ष में सपने में पितरों का दिखना शुभ या अशुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Pitru Paksha Dreams: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है जो आगामी 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान 15 दिनों के लिए पितर धरती पर आते हैं और ऐसे में यदि उनका श्राद्ध कर्म किया जाए तो वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। जिन पर पितरों की कृपा होती है उन्हें जीवन में सफलता और सुख-समृद्धि मिलती है। ऐसे में आइए जानते हैं पितर पक्ष में कौन-से सपने शुभ होते माने जाते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान यदि आपके सपने में पितर आपको दूर से खड़े होकर सिर्फ देख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है। शादी, बच्चे का जन्म या कोई और शुभ कार्य आपके घर में हो सकता है।
कहते है सपने में एक साथ बहुत सारे पितरों का दिखाई देना अशुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि घर में किसी सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा सपने में किसी पितर के साथ दुर्घटना होना या उनकी सेहत खराब होते हुए देखना शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में आने वाला संकट टल गया है।
ज्योतिष बताते हैं कि सपने में पितरों का आपसे कुछ मांगना अशुभ होता है। यदि आपके पितर व पूर्वज आपसे पानी मांग रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वो अतृप्त हैं। ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा जरूर करें।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में यदि आपके पितर आपको कुछ दे रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
जीवन में आपको ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। वहीं सपने में आप अपने पितरों को कोई वस्तु दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से खुशियां जा रही हैं। आने वाले समय में भाग्य आपका साथ नहीं देगा।
पितृ पक्ष में अगर आपको ऐसा कोई सपना आए जिसमें पीपल का पेड़ दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपके बुरे दिन खत्म होने वाले हैं और अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। कहते हैं कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है और इसलिए पितृ पक्ष में पीपल का पेड़ दिखना शुभ होता है।