नौकरी में पैसा-प्रमोशन चाहिए तो अपनाए ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Naukri mein tarakki ke upay : हर इंसान करियर में सफलता पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी मनचाहा नौकरी भी नहीं मिल पाता है। नौकरी मिल भी गई तो लोगों को अक्सर एक ही नौकरी में एक ही पद और सैलरी पर काम करते लंबा समय हो जाता है।
ऐसे में हर कोई प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की उम्मीद करता है। ऐसे में अगर ऐसी प्रोब्लेम्स आपके साथ भी हो रहा है, तो आप इन उपायों को करके प्रमोशन और सैलरी हाइक ले सकते हैं।
ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य यंत्र की पूजा करना करियर में तरक्की के लिए अच्छा माना जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार, आप सूर्य यंत्र को लाल कपड़े में रखें और इसके ऊपर चंदन लगाएं। आप 21 बार ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे नौकरी की समस्याएं दूर होंगी और प्रमोशन के योग बनेंगे।
कहते है, गौ माता की सेवा करने से भी करियर से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं। आपको जीवन और करियर में तरक्की के लिए गाय की सेवा करनी चाहिए। गाय की सेवा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और तरक्की के योग बनते हैं।
हिंदू धर्म में दान-पुण्य का खास महत्व होता है। अगर आप दान पुण्य करते हैं इससे भी करियर में सफलता और नौकरी में प्रमोशन पा सकते है। आप रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें और इसके बाद मंदिर में या किसी जरूरतमंद को अन्न और धन का दान करें। इससे आपको कार्यो में सफलता मिल सकती है।
ज्योतिषियों के मुताबिक, मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु की पूजा करें। फिर उनके दाएं पैर के अंगूठे से लाल सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाएं। फिर ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्रीरामदूताय नमः॥ मंत्र का स्मरण करें। इससे कार्यों में अच्छे परिणाम मिलते हैं।
ये भी पढ़ें-अपने पर्स में जरूर रखें ये चीजें, कभी खाली नहीं होगी आपकी जेब, लेकिन ‘इन’ बातों का रखें ध्यान
ज्योतिष बताते है कि नौकरी में प्रमोशन के लिए आपको शनिवार के दिन सुबह स्नान कर शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें। आप भगवान शनिदेव से प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के लिए प्रार्थना करें इससे आपको जरुर लाभ मिलेगा।