
एकादशी व्रत (सौ.सोशल मीडिया)
Ekadashi Vrat Kaise Kare: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। साल भर में कुल में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है। हर महीने दो एकादशी पड़ती है। हर एकादशी का अपना अलग ही महत्व होता है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन निर्जला व्रत भी किया जाता है। इस शुभ दिन पर तुलसी पूजन और परिक्रमा का भी विधान है, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार मां तुलसी श्री विष्णु को अति प्रिय हैं।
अगर आप पहली बार एकादशी व्रत रखने की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो यहां जानिए व्रत रखने का सही तरीका, इस माह पड़ने वाली एकादशी की तारीख और पूजा विधि क्या है।
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 28 जनवरी 2026 को सुबह 4:34 बजे होगी और इसका समापन 29 जनवरी 2026 को दोपहर 1:56 बजे होगा।
उदयातिथि के अनुसार जया एकादशी का व्रत 29 जनवरी 2026, गुरुवार को रखा जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत की शुरुआत किसी भी एकादशी से की जा सकती है, लेकिन उत्पन्ना एकादशी से व्रत आरंभ करना सबसे अधिक शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें:-माघ पूर्णिमा के दिन अगर पवित्र नदियों में स्नान करने में हैं असमर्थ, तो लीजिए वही पुण्य प्रताप कमाने का उपाय
अगले दिन शुभ मुहूर्त में गंगाजल और तुलसी दल ग्रहण कर व्रत खोलें।
भोजन का पहला निवाला गाय, पशु-पक्षियों या परिवार के किसी सदस्य को दें।
पारण से पहले जरूरतमंद को भोजन व दान-दक्षिणा देना शुभ माना जाता है।






