ऑफिस में बैठने की सही दिशा क्या है (सौ.सोशल मीडिया)
Office Seat Direction As Per Vastu: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है। खासतौर पर, दिशाओं का विशेष ध्यान दिया जाता है, खासकर उस स्थान के लिए जहां आप दिन का सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, जैसे कि ऑफिस। सही दिशा में बैठकर कार्य करने से एकाग्रता, प्रभावशाली कम्युनिकेशन और सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में आइए जानिए वास्तु के अनुसार ऑफिस में कौन-सी दिशा आपके लिए तरक्की का रास्ता खोल सकती है।
वास्तु के अनुसार, ऑफिस में पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना सबसे शुभ माना जाता है। यदि संभव हो तो उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके कार्य करना भी अत्यंत फलदायी होता है।
कहा जाता है कि, पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठकर काम करने से सोचने की क्षमता बढ़ती है, निर्णय लेने की शक्ति में सुधार होता है और आप तेजी से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं।
इन दिशाओं में बैठने से न केवल करियर में तरक्की मिलती है, बल्कि सैलरी में इजाफा और नई जॉब अपॉर्च्युनिटी मिलने की संभावनाएं भी बढ़ती है। अगर आप चाहते है कि आपकी करियर में तरक्की,सैलरी में इजाफा और नई जॉब अपॉर्च्युनिटी मिले तो इस दिशा में बैठकर काम करें।
वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, ऑफिस में बैठते समय आपका चेहरा दक्षिण (South) या दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। इन दिशाओं की ऊर्जा कार्य के लिए उचित नहीं मानी जाती है।
इससे मानसिक एकाग्रता में कमी आती है, काम में देरी होती है और निर्णय क्षमता प्रभावित होती है। यदि लंबे समय से आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि मेहनत के बावजूद परिणाम नहीं मिल रहे, तो एक बार अपनी सीट की दिशा जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें-विश्वकर्मा पूजा पर भगवान को इन वस्तुओं का चढ़ाएं भोग, कारोबार में होगी तरक्की
वास्तु के अनुसार,ऑफिस डेस्क पर बैंबू या जेड प्लांट रखना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा एरिका पाम, मनी प्लांट, ड्रेकेना प्लांट भी रख सकते हैं। कहते हैं इन पौधों को सीट पर रखने से सौभाग्य बढ़ता है और करियर में तरक्की मिलती है।