नवरात्र में जरूर करें तुलसी से जुड़ा ये छोटा सा उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri Tulsi Upay 2025: पूरे भारत में इस समय शारदीय नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नौ दिवसीय नवरात्रि का महापर्व माता दुर्गा और उनकी नौ शक्तियों की आराधना का शुभ समय होता है। कहा जाता है कि इस पावन घड़ी में सच्चे एवं निश्चल मन से उपासना करने से भक्त की मनोकामना शीघ्र पूरी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलता है।
अगर बात ज्योतिष-शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं की करें तो, नवरात्र के दिनों में यदि तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो जीवन की कई कठिनाइयों से मुक्ति मिल सकती है। तुलसी को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है।
इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और घर में तुलसी का होना स्वयं में ही शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है। आइए जानते हैं नवरात्र में तुलसी पूजन से जुड़े कुछ खास उपाय और उनके चमत्कारी लाभ के बारे में-
नवरात्र के नौ दिनों में रोजाना तुलसी माता के पौधे के पास घी या तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है। इस उपाय को करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।
नवरात्र में तुलसी माता की पूजा करते समय उन्हें लाल चुनरी पहनाना और उनके पास शृंगार सामग्री जैसे कुमकुम, चूड़ी, बिंदी आदि अर्पित करना अत्यंत फलदायी होता है।
ये भी पढ़ें- केवल देवियां ही नहीं शक्ति की अनंत धारा हैं 64 योगिनियां, जानिए इनके मंदिरों से जुड़ा रहस्य
यदि लंबे समय से आप आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो नवरात्र के दिनों में यह उपाय विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। लाल कपड़े में तुलसी की कुछ पत्तियां बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें। ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियों का निवारण होता है और धीरे-धीरे धन-संपत्ति की वृद्धि होने लगती है। यह उपाय घर में स्थायी लक्ष्मी के वास का भी प्रतीक माना गया है।