मंगलवार के दिन कर लें ये आसान उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Tuesday Vrat Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। ऐसे में मंगलवार का दिन सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। कहते है मंगलवार का दिन शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक होता है।
मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा व्रत रखने से जीवन में आने वाले सारे संकट दूर हो जाते हैं, और धन में वृद्धि होती है। अगर आप अपने जीवन में सफलता और सुख-समृद्धि पाना चाहते है तो इस दिन इन विशेष उपायों को जरूर करें।
ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करने से आर्थिक समस्या से लेकर अन्य समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
मान्यता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं। क्योंकि, शनि देव ने हनुमान जी को यह वचन दिया था कि जो भी भक्त बजरंगबली की पूजा करेगा, शनि देव उसे कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। साथ ही, मंगलवार को व्रत-पूजा करने से शनि-दोष से भी मुक्ति मिलती है।
शास्त्रों में कहा गया है कि सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा करें। उन्हें सिंदूर, चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं, मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। इससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है।
ज्योतिषयों के अनुसार, मंगलवार व्रत को शुरू करने के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को शुभ माना जाता है। कई लोग मंगलवार का व्रत 21 से 45 मंगलवार तक रखते हैं, तो कई लोग इस व्रत को आजीवन भी रखते हैं।
कहा जाता है कि, जो लोग मंगल दोष या मांगलिक दोष से पीड़ित है, उनके लिए मंगलवार का व्रत और मंगल ग्रह की पूजा बेहद जरूरी मानी जाती है। इस दिन लाल चंदन, लाल फूल, गुड़, मसूर की दाल और तांबे के बर्तन का दान करने से मंगल ग्रह शांत होता है और करियर में तरक्की प्राप्त होती है।
ऐसा बताया जाता है कि अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन व्रत जरूरी रखें, और 108 बार ॐ हनुमते नमः का जाप करें। इससे आपकी परेशानी दूर होने में काफी लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर चांद को मिट्टी के करवे से ही अर्घ्य देने का खुल गया रहस्य, त्रेतायुग से है विशेष संबंध
कहा ये भी जाता है कि, मंगलवार को कभी भी काले रंग का वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। बल्कि लाल या भगवा रंग के वस्त्र पहनें और इस दिन किसी को भी पैसे उधार न दें, इससे आप धन वापस पाने में परेशान हो सकते हैं।