तुलसी विवाह के दिन करें ये काम,
Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। तुलसी विवाह के दिन से सभी मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इस दिन का महत्व हिन्दू धर्म में बढ़ जाता है। इस शुभ अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग सुख-समृद्धि की देवी तुलसी माता की पूजा की जाती है। इसके साथ ही, तुलसी विवाह भी किया जाता है।
धार्मिक मत है कि तुलसी माता की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसे में तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय करने से जातक को विशेष लाभ मिलता है, साथ ही साथ परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में –
तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु व माता तुलसी का पूजन करें। कहते है, इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए और इस दूध में तुलसी दल जरूर मिलाएं। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी परेशानी दूर होती है।
यदि आपका दांपत्य जीवन या लव लाइफ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टनर के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं, प्रेम और आपसी समझ की कमी है तो ऐसे में आप तुलसी विवाह के दिन अपने पार्टनर के साथ तुलसी माता और शालिग्राम की विधि विधान से पूजा करें और तुलसी मंगलाष्टक का पाठ करें।
इसे भी पढ़ें :नवंबर में इस दिन आ रही कालाष्टमी, विशेष मुहूर्त में पूजा से मिलेगी मां दुर्गा की कृपा
इस उपाय से आपका रिश्ता और प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आपके दांपत्य जीवन या लव लाइफ की समस्याएं दूर हो जाएंगी।
ज्योतिषियों के अनुसार, जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है। शादी होने में कोई न कोई समस्या आ जाती है, वे लोग तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम और तुलसी के विवाह का आयोजन करें।
तुलसी माता को लाल चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी जैसे सुहाग सामग्री अर्पित करें। पूजा के अगले दिन उन सामग्री को किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें। इस उपाय को करने से विवाह के योग बनेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और चाहकर भी छुटकारा नहीं मिल पा रहा तो तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पत्ते लें। उन्हें एक लाल रंग के कपड़े में बांधे और फिर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें :छठ पूजा के विधिवत समापन से ही मिलेगी छठी मैया की कृपा, जानिए कैसे करें व्रत का पारण