सोमवार के दिन करें ये विशेष उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Monday Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है। वही, आज यानी सोमवार का दिन शिव साधना आराधना के लिए सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन शिव भक्त भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा -अर्चना करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से देवों के देव महादेव की असीम कृपा बरसती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
आपको बता दें, सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप भी महादेव का कृपा पाना चाहते हैं तो आज यानी सोमवार के दिन कुछ खास कामों को जरूर करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहेगी। आज हम आपको सोमवार के दिन की जाने वाली विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानते है इन विशेष उपायों के बारे में –
सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये विशेष उपाय :
शिवलिंग का करें अभिषेक
सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर काले तिल, शहद, दही और घी व पंचामृत से अभिषेक जरूर करें। इससे घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है।
‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का करें जाप
सोमवार के दिन भगवान शिव के शक्तिशाली मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप जरूर करें। मान्यता है कि इस चमत्कारी मंत्र का जाप अगर सोमवार के दिन 108 बार किया जाए तो सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा, आप शिव के महामृत्युजंय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं इससे उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।
दीपक जलाएं
सोमवार के दिन संध्याकाल शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं साथ ही विधिवत पूजा करें। ऐसा करने से महादेव की कृपा बरसती है और बाधाएं दूर हो जाती हैं।
‘शिवरक्षा स्तोत्र’ का पाठ
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। साथ ही शिवरक्षा स्तोत्र का पाठ भी करें। ऐसा करने से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
गरीबों और जरूरतमंदों को करें दान
अगर सोमवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान करते है तो ऐसा करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।