सावन महीने में करें ये चमत्कारी उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Sawan month 2025 :शिव और शक्ति आराधना का महापर्व सावन का महीना कुछ ही दिनों में आने वाला है। यह महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय महीना माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और आराधना करने से सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होती है।
इसके अलावा, सावन में कुछ उपाय अपनना भी बहुत ही फलदायी माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं सावन महीने में की जाने वाले विशेष उपाय के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, यदि आपके दांपत्य यानी वैवाहिक जीवन में दिक्कतें चल रही हैं तो सावन के पूरे महीने पति-पत्नी साथ में भगवान शिव पर पंचामृत का अभिषेक करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य यानी वैवाहिक जीवन की सभी दिक्कतें धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है और रिश्ता मजबूत होता है।
अगर आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं लगातार रहती है, तो सावन के सोमवार को अनार के जूस से भगवान शिव का अभिषेक करें। कहते है ऐसा करने से धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं और बहुत इलाज के बाद भी समस्या कम नहीं हो रही तो सावन के महीने में हर रोज एक लोटे जल में थोड़े काले तिल मिला लें और शिवलिंग पर अभिषेक करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादीशुदा जोड़े को सावन में आने वाले सभी सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को चावल की खीर चढ़ानी चाहिए। इस उपाय को अपनाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
गुरू पूर्णिमा के दिन अपने गुरू को उपहार में दें ये चीजें, यादगार बन जाएगा दिन
सावन में शिव आराधना और मंत्रों का जाप करने से शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है और बड़े से बड़ा कष्ट भी समाप्त हो जाता है। ऐस में हर सावन महीने के हर दिन ऊं नम:शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।
जिन लोगों को कार्यों में लगातार असफलता मिलती हो और मन की इच्छाएं न पूरी हो पा रही हो तो सावन के महीने में हर रोज 11 या 21 बेलपत्र ले लें। इस पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर इसे शिवलिंग पर चढ़ा दें।