भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
आज सोमवार का दिन देवाधिदेव भगवान शिव को समर्पित है। सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है। ऐसे में आज सोमवार है यानी भोलेनाथ की आराधना का दिन।
मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव को पूजा करने से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषयों के अनुसार, इस दिन आप कुछ खास तरह का उपाय कर लेते हैं, तो फिर भगवान शिव आपसे प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर होंगी, तो चलिए जानते हैं 5 उपाय जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करना
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शहद आदि अर्पित करना बड़ा शुभ होता है। ऐसे में जो भी जातक शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करता हैं उससे भगवान शिव प्रसन्न होते है।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना भी बड़ा पुण्यदायी होता है। कहते है सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है और भक्तों पर शिव कृपा सदैव बनी रहती है।
यह भी पढ़ें-अपरा एकादशी की आई सही तिथि, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और किस चीज़ के दान से क्या मिलेगा लाभ
शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करें
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष करने से भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा होती है। क्योंकि, शिव मंदिर में रुद्राक्ष का विशेष महत्व है, इसे भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है।
रुद्राक्ष को धारण करने और दान करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होता है। इसलिए इस दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करना न भूलें।
गरीबों को दान करें
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन गरीबों को दान करना भी शुभ होता है। कहते है इस दिन दान करने से भगवान भोले नाथ की असीम कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है। इसलिए इस दिन जरुरतमंदो और गरीबों को दान करना न भूलें।