पर्स में गलती भी न रखें ये चीजें, नहीं तो चली जाएंगी लक्ष्मी
Vastu Jyotish Tips : हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में पर्स रखने के तरीके और उसमें रखी जाने वाली चीज़ों को लेकर विशेष बातें बताई जाती है।
कहते है पर्स में लक्ष्मी की फोटो, हनुमान चालीसा जैसी चीजें रखना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन पर्स में कुछ चीज़ें रखने से नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है और धन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए।
कटे-फटे नोट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों का प्रवाह रुकता है और मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। यह वित्तीय समस्याओं का कारण बन सकता है।
दवाइयां
पर्स में दवाइयां रखना भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर डाल सकता है।
मृत व्यक्ति की तस्वीर
वास्तु के अनुसार, मृत व्यक्ति की तस्वीर दुख और नकारात्मकता को दर्शाती है। ऐसा माना जाता है कि यह आपके जीवन में नकारात्मकता ला सकती है और आपकी सफलता में बाधा डाल सकती है। इसलिए पर्स में मृत व्यक्ति की तस्वीर रखने से बचना चाहिए।
देवी-देवताओं की तस्वीर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवी-देवताओं की तस्वीरें पवित्र और पूजनीय होती हैं। पर्स को लक्ष्मी माता का स्थान माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पर्स में इन तस्वीरों को रखना उनका अपमान करने जैसा है।
पुराने बिल और चाभी
पुराने बिलों का पर्स में होना भी शुभ नहीं माना जाता। इससे न केवल धन हानि हो सकती है, बल्कि यह मां लक्ष्मी के आशीर्वाद में कमी ला सकता है। दो से ज्यादा कागज नहीं रखने चाहिए। पर्स में चाबी रखने से पैसों की कमी हो सकती है। यह आर्थिक तंगी और नुकसान का संकेत माना जाता है।
उधार का धन
पर्स में उधार का धन रखने से कर्ज़ बढ़ सकता है। यह पर्स में वास्तु दोष उत्पन्न करता है, जो कि धन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।
जानिये पर्स में क्या रखना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कुछ शुभ चीज़ें रखने से धन का प्रवाह बढ़ सकता है। पर्स में चांदी का सिक्का, कौड़ियां, चावल के दाने, गोमती चक्र, कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी की कागज़ की तस्वीर, तेज पत्ता, और लौंग रखना शुभ माना जाता है। यह सभी चीज़ें धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं।
मां लक्ष्मी की तस्वीर
श्री यंत्र
थोड़ा सा अक्षत
हनुमान चालीसा
वास्तु -शास्त्र के अनुसार, नोटों को पर्स में सलीके से रखना चाहिए। बड़े नोट पहले, छोटे नोट बाद में और सिक्के अलग रखने चाहिए। सिक्के और नोटों को एक साथ रखने से लक्ष्मी का वास नहीं होता।
साथ ही, पर्स में एक चुटकी चावल डालने से धन में स्थिरता बनी रहती है। इस प्रकार, पर्स में ध्यानपूर्वक रखी गई चीजें आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बादाम से ज़्यादा पावरफुल है यह ड्राई फ्रूट, हेल्थ के लिए है कई मायनों में बेहतरीन