Adah Sharma (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Adah Sharma Tips to Newcomers: ‘द केरल स्टोरी’ जैसी सफल फिल्म का हिस्सा रहीं अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर में एक लंबा सफर तय किया है। उनकी कुछ फिल्में भले ही सुपरहिट रहीं, जबकि कुछ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अदा शर्मा का स्पष्ट कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव से भरी है, और उन्होंने इसी अनुभव के आधार पर नए कलाकारों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।
अदा ने नए कलाकारों को सलाह दी कि करियर के मुश्किल दौर में घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बस फोकस बनाए रखें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें। अदा का मानना है कि मेहनत, धैर्य और सकारात्मकता के साथ किसी भी चुनौती का डटकर मुकाबला किया जा सकता है।
अदा शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में नए कलाकारों को सफलता के मंत्र दिए। अदा ने इंडस्ट्री की कठिनाइयों पर खुलकर बात की और सलाह दी कि यहां आने से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना चाहिए।
मुश्किलों का सामना: अदा शर्मा ने कहा, “न्यूकमर्स को मेरी सलाह है कि अगर वे फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करना चाहते हैं, तो उन्हें आश्वस्त होना चाहिए कि मुश्किलों के दौर में भी उनका डटकर मुकाबला करना ही सफलता दिलाएगा।”
असफलता सामान्य है: उन्होंने बताया, “इंडस्ट्री में बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं। आप सिर्फ फाइनल मूवी देखते हैं, लेकिन उस मूवी या रोल तक पहुंचने के लिए कितने ऑडिशंस देने पड़ते हैं, कितने रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं, कितने दिन बिना काम के गुजरते हैं और कितने सालों तक रुक-रुककर इंतजार करना पड़ता है।”
ये भी पढ़ें- Jana Nayagan के मेकर्स को बड़ा झटका, पोंगल पर भी नहीं रिलीज हो पाएगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म!
अदा शर्मा ने बताया कि एक ब्रेक सुपरहिट होने के बाद भी अगली फिल्म कब मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में मन को मजबूत रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।
मानसिक शक्ति: उन्होंने कहा, “ऐसे में मन को मजबूत रखना बहुत जरूरी है।”
डिप्रेशन से बचाव: उन्होंने बताया, “जब चीजें ठीक नहीं चल रही होंगी, तो बहुत से लोग सलाह देंगे कि यह नहीं करना चाहिए था, तुम इस सेक्टर में गलत आ गए। ऐसे समय में डिप्रेशन में न जाएं, इसके लिए अपना मन मजबूत रखें।”
इंडस्ट्री में सफलता की कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती और रिजेक्शन आम बात है। ऐसे में, अदा शर्मा ने सुझाव दिया कि कुछ अन्य शौक (हॉबीज) जरूर रखें, जो मन को शांत रखने में मदद करते हैं।
मन को शांत रखना: उन्होंने सुझाव दिया कि खासकर जब काम नहीं चल रहा हो या जीवन में मुश्किलें हों, तब ये हॉबीज बहुत काम आती हैं।
खुद का उदाहरण: अदा खुद का उदाहरण देते हुए बोलीं, “जैसे मैं म्यूजिक करती हूं, पियानो बजाती हूं, फ्लूट बजाती हूं या डांस करती हूं। कोई भी ऐसी हॉबी रखें, जिससे आप अपना दिमाग शांत रख सकें।”