वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Elephant Attack Video : हाथी जैसे विशाल और ताकतवर जानवर से पंगा लेने से शेर और बाघ भी कई बार सोचते हैं। जंगल में जब हाथियों का झुंड नजर आता है, तो बड़े से बड़ा शिकारी भी दूरी बनाकर रखना ही बेहतर समझता है। लेकिन कुत्तों की दुनिया कुछ अलग ही होती है। उनमें न डर होता है, न ही सोचने का वक्त। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक छोटा सा कुत्ता सीधे हाथी से भिड़ता नजर आता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता हाथी को जाते देख जोर-जोर से भौंकने लगता है। शुरुआत में हाथी उसे नजरअंदाज करता है, लेकिन लगातार भौंकने से वह बुरी तरह चिढ़ जाता है। गुस्से में हाथी पहले अपने पिछले पैर से कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है, हालांकि निशाना चूक जाता है।
इसके बाद हाथी पलटकर अपनी सूंड घुमाता है, ताकि कुत्ते को डराया जा सके। हालांकि कुत्ता अपनी फुर्ती के चलते सूंड की मार से बच निकलता है और थोड़ा दूर हट जाता है। करीब 14 सेकंड की यह फुटेज यहीं खत्म हो जाती है, लेकिन इतने समय में ही वीडियो लोगों को हैरान कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें : मां-बाप को पहली बार फ्लाइट में बैठाया… बेटे ने पूरा किया मिडिल क्लास का सपना, वीडियो वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @lek_chailert नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में बताया गया कि कुत्ते का नाम पीनट है और वह एलिफेंट नेचर पार्क का रक्षक माना जाता है। पीनट रोज बरामदे में बैठकर इलाके पर नजर रखता है और शरारती हाथियों को चेतावनी देने के लिए भौंकता है।
ज्यादातर बूढ़े हाथी उसका सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ युवा हाथी उसे चैलेंज करने की कोशिश करते हैं। वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “मत कर भाई मत कर,” तो किसी ने कहा, “हाथी का हमला 0.01% और नुकसान 0%।”