मंदिर से जुड़े नियम (सौ.सोशल मीडिया)
Astro Tips for Temple: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बड़ा महत्व होता है। कहा जाता है कि पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है, जीवन में सकारात्मकता आती है, और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वही, कई बार लोग जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर देते है जिससे उसे पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। इसके साथ ही जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।
धर्म ग्रंथों में इस बात उल्लेख है कि धार्मिक स्थल से आने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चहिए। कई धर्मग्रंथों में मंदिर से आने के बाद पवित्रता बरकरार रखने पर जोर भी दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंदिर से घर आने के बाद किन कामों को नहीं करना चाहिए।
मंदिर से घर आने के बाद किन कामों को नहीं करना चाहिए
रास्ते में प्रसाद नहीं खाना चाहिए
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मंदिर से मिलने वाले प्रसाद और जो प्रसाद आप घर से भगवान जी को चढ़ाने के लिए ले जाते है। उसे कभी भी मंदिर से वापस आते हुए रास्ते में नहीं खाना चाहिए। इससे आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है।
मान्यता के अनुसार मंदिर से मिले प्रसाद को अपने घर के प्रसाद में मिलाकर पूरे परिवार को बांटकर एक साथ ग्रहण करना चाहिए।
तामसिक भोजन और नशे से बचें
मंदिर से आने के बाद तामसिक भोजन न करें और न ही शराब आदि नशीली चीजों का सेवन करें। इसे देवताओं का अनादर माना जाता है।
तुरंत न जाएं अपवित्र स्थान
मंदिर से आने के बाद कोशिश करें कि शौचालय या किसी अपवित्र स्थान पर न जाएं। मंदिर से आने के बाद कुछ देर रुककर ही ऐसी जगहों पर जाएं।
खाली लोटा घर नहीं लाना चाहिए
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंदिर में जाते हुए और आते हुए कभी भी खाली लोटा घर में वापस नहीं लाना चाहिए। ऐसा माना जाता है घर में खाली लोटा लाने से व्यक्ति के जीवन में बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं, इसलिए भगवान को जल अर्पित करते समय कुछ जल को लोटे में ही छोड़ देना चाहिए। या फिर जल न मिल पाए तो मंदिर से मिले पूजा के फूलों को भी लोटे में रख सकते हैं। कहा जाता है मंदिर से भरा हुआ लोटा लाने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।
मंदिर में पूजा करते हुए न करें ये गलतियां
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मंदिर में पूजा करते हुए हमें कभी भी जलते हुए दीपक से दूसरे दीपक को नहीं जलाना चाहिए। ऐसा माना जाता है इससे भगवान नाराज होते हैं और पूजा का फल इंसान को नहीं मिलता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
पूजा करते हुए आप जो भी पूजन सामग्री भगवान को अर्पित करते हैं, उसमें जो भी सामग्री जमीन पर गिर जाती है उसे वापस से भगवान को नहीं चढ़ाना चाहिए, ऐसा करना भगवान का अनादर माना जाता है।
साथ ही पूजा करते हुए अपने हाथों पर लगी पूजन सामग्री को भी पूजा स्थल पर नहीं साफ नहीं करना चाहिए ऐसा करने से भगवान नाराज होते हैं और पूजा खंडित हो जाती है।