जानिए चैती छठ पूजा के नियम (सौ.सोशल मीडिया)
Chaiti Chhath Puja: सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ 1 अप्रैल, मंगलवार से शुरू हो रही है। और इसका समापन 4 अप्रैल 2025 को होगा। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व ‘चैती छठ’ जो साल में दो बार मनाया जाता है। एक बार चैत्र माह में और दूसरी बार कार्तिक माह में। आपको जानकारी के लिए बता दें, चार दिनों तक चलने वाले चैती छठ व्रत की शुरुआत नहाय-खाय के साथ मंगलवार से होगी। पर्व को देखते हुए घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती हैं और परिवार को सुख, शांति देने के साथ ही धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं। इसी कड़ी में आइए जानें कि अगर कोई पहली बार छठ पूजा का व्रत रख रहा है तो उसे किन बातों का और नियमों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं छठ पूजा की सामग्री और इस व्रत से जुड़े नियमों के बारे में विस्तार से-
जानिए चैती छठ पूजा के नियम
* पहली बार छठ पूजा कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस पूजा में साफ-सफाई का विशेष महत्व है तो इसे बनाए रखें।
* छठ पूजा का व्रत कर रहे हैं तो इस बात को सुनिश्चित करें कि व्रत के एक एक नियम का कड़ई से पालन करें।
*छठ पूजा के समय घर के सभी सदस्य सात्विक भोजन ग्रहण करें। नहाय-खाय के दिन से लेकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करें।
*व्रत रखने वाले तो ही छठ का प्रसाद बनाना होता है। अगर बना नहीं रहे हैं तो इसमें कोई न कोई मदद जरूर करें।
*प्रसाद बनाते समय स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। ध्यान रहे कि छठ पूजा से जुड़े जितने भी प्रसाद बनाए जाएंगे वो मिट्टी के चूल्हे पर ही बनेंगे।
*छठ पूजा के समय अखंडित वस्त्र ही धारण किए जाएं, अगर साड़ी पहनी जाएगी तो उसमें कोई कचाई छटाई या फॉल का काम नहीं होगा।
* उसी तरह पूजा के दौरान पहने गए कपड़े में सुई का इस्तेमाल न करें।
* पूजा में बांस से बने सूप को और टोकरी को इस्तेमाल करें, व्रती को पूरी पूजा के दौरान जमीन पर चटाई बिछाकर सोना होगा।
चैती छठ पूजा के लिए इन सामग्री का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है-
थाली, दीपक, खाजा, गुड़, अदरक का पौधा
चावल, आटा, जल, शहद, गंगाजल, चंदन
सिंदूर, धुपबत्ती, कुमकुम, कपूर, मिट्टी के दीए
बांस या पीतल का सूप, दूध और जल के लिए गिलास
ऋतुफल, कलावा, सुपारी, फूल और माला
सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे का कलश, बड़ी टोकरी
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
प्रसाद की सामग्री
चम्मच, लड्डू, हल्दी, नाशपाती,
पत्ते लगे हुए ईख, दूध, तेल और बाती, नारियल
शरीफा, दूध से बनी मिठाइयां, बड़ा वाला नींबू
सिंघाड़ा, सुथनी, शकरकंदी, मूली, बैंगन, केले, गेहूं,