राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (सोर्स:ट्विटर)
जोधपुर : राजस्थान से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां की भजनलाल सरकार ने बीते गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 20 नए जिलों को लेकर बड़ा फैसला करते हुए इन 20 में से 8 जिलों को यथावत रखते हुए बाकी नए संभागों को खत्म करने का फैसला किया है। इस तरह भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग को सरकार ने फिलहाल खत्म कर दिया है।
इस बाबत आज कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि बीते कांग्रेस सरकार में बनाए 20 नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय करते हुए इन 20 में से 8 जिलों को यथावत रखा है। जबकी 9 जिले और 3 संभाग को खत्म किया है।
देश की ख़बरों के लिए क्लिक करें
इस तरह भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए 9 जिले और तीन संभाग खत्म किए हैं। निरस्त किए गए जिलों के नाम हैं – दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर। वहीं किबालोतरा, व्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूम्बर ये जिले यथावत रहेंगे।
जानकारी दें कि, राजस्थान का साल 1956 में गठन हुआ था। इसके बाद से लंबे समय तक राजस्थान में कुल 26 जिले ही थे। लेकिन बाद में 7 और नए जिलों का गठन हुआ था, लेकिन पूर्व की गहलोत सरकार ने कार्यकाल समाप्ती के अंतिम समय में 17 नए जिले बनाने और 3 संभाग बनाने का निर्णय किया। बीते कांग्रेस की गहलोत सरकार ने आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले जिलों के गठन की घोषणा की थी।
राजस्थान की ख़बरों के लिए क्लिक करें
वहीं इन जिलों के गठन को लेकर भजनलाल कैबिनेट की कमेटी में चर्चा हुई। जिसमें कमेटी ने यह पाया कि, इन बाद में बनाए गये जिले व्यवहारिक नहीं है। ऐसे में अब राजस्थान में 7 संभाग और कुल 41 जिले ही रहेंगे। वहीं इस तरह से भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए 9 नए जिलों, 3 नए संभागों- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त करने का निर्णय किया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)