Khatu Shyam Devotees Assaulted By Shopkeepers Video Viral
खाटू श्याम में बारिश से बचने गए श्रद्धालुओं पर बरसाए लाठी-डंडे, VIDEO वायरल
राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के पास दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान दुकान में शरण लेने पर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर हमला किया।
राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के पास दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर हमला
Follow Us
Follow Us :
सीकर: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। बारिश से बचने के लिए दुकान में शरण लेने गए श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने लाठी-डंडों से पीटा गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में दर्शन के लिए आए भक्तों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है।
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के तुरंत बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए कुछ श्रद्धालु पास की दुकानों में घुस गए। इस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई और श्रद्धालुओं को दुकान से बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल हुआ।
ये वीडियो देखना कितना शर्मनाक/भयावह है !देश-दुनिया में प्रसिद्ध राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा गया
जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, वहाँ के दुकानदार गुंडों ने ये सब हरकत कीसोचिए राजस्थान में कानून का कितना डर है !pic.twitter.com/53C5cixKb0— Nigar Parveen (@NigarNawab) July 11, 2025
बारिश में शरण लेने पर भड़के दुकानदार
स्थानीय जानकारी के मुताबिक, एक परिवार दुकान के अंदर बारिश से बचने के लिए खड़ा हुआ था, लेकिन दुकानदारों ने उन्हें तुरंत बाहर निकलने को कहा। श्रद्धालुओं ने थोड़ी देर रुकने की गुजारिश की, मगर दुकानदारों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने न सिर्फ श्रद्धालुओं को धक्का दिया बल्कि लाठियों से हमला कर दिया। दुकानदारों की इस हरकत से श्रद्धालु स्तब्ध रह गए और जवाब में भी भिड़ गए। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
चार गिरफ्तार, वायरल वीडियो से हुई पुष्टि
घटना का वीडियो एक अन्य श्रद्धालु ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दुकानदार श्रद्धालुओं पर डंडों से हमला कर रहे हैं। मामले में राजस्थान की सीकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि घटना क्षणिक आवेश का परिणाम थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई इस हिंसक घटना ने खाटू श्याम आने वाले भक्तों को भी चिंता में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मंदिर प्रशासन ने भी मामले की निंदा करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।
Khatu shyam devotees assaulted by shopkeepers video viral