जयपुर हादसे में अब तक 19 की मौत
Jaipur Road Accident Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक ऐसा भयानक हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक अनियंत्रित डंपर ने मौत का तांडव मचा दिया। चश्मदीदों के अनुसार, डंपर चालक नशे की हालत में था और उसने सामने जो भी आया, उसे बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
करीब 300 मीटर लंबा यह खौफनाक सफर कई परिवारों के लिए हमेशा की तरह एक त्रासदी बन गया। पहले डंपर ने एक कार को टक्कर मारी, लेकिन इसके बाद वह रुका नहीं, उसने लगातार पांच से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तबाही मचा दी। इस रफ्तार और अफरातफरी के बीच 19 लोगों की जान चली गई और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। कई लोग उन गाड़ियों के नीचे दब गए जिन्हें डंपर ने रौंद दिया था।
पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि इलाके में भारी भीड़ और तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रास्ते में किस तरह राहगीरों को कुचलते हुए जा रहा है।
जयपुर में यमराज बनकर सड़क पर उतरा डंपर! 60 से ज्यादा लोगों को रौंदा, 19 की हुई मौत इस CCTV वीडियो को देखकर कांप जाएगी रूह#JaipurNews #Rajasthan #RoadAccident pic.twitter.com/0ADkFT7MNV — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) November 3, 2025
पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
यह भी पढ़ें- फलोदी में हुआ भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत, पल भर में मची तबाही
इससे एक दिन पहले राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह फंस गए। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।