
राजस्थान में चलती कार में गैंगरेप। इमेज-एआई
Rajasthan Gangrape: राजस्थान के उदयपुर में एक आईटी फर्म के मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है। आईटी मैनेजर के साथ चलती कार में बर्थडे पार्टी के बाद गैंगरेप का आरोप उसकी कंपनी के सीईओ और एग्जीक्यूटिव हेड के पति पर है। कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड भी कार में उस वक्त थी। उदयपुर पुलिस ने घटना में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि निजी आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने चलती कार में गैंगरेप किया गया। शिकायत में कहा है कि सीईओ की बर्थडे पार्टी के बाद सभी गेस्ट एक-एक करके चले गए, लेकिन वो महिला अकेली रह गई। पीड़िता का कहना है कि बर्थडे पार्टी के बाद कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति उसे कार में ले गए, जहां ये घटना हुई। पुलिस ने कहा कि महिला एग्जीक्यूटिव हेड उसे अपनी कार में ले गई, उसका पति और सीईओ कार में थे। तीनों एक साथ उसे घर छोड़ने के लिए निकले थे।
रास्ते में एक शॉप से सिगरेट जैसा कोई सामान खरीदा और उसे भी पीने को दिया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके सेवन के बाद वो बेहोश हो गई। पुलिस को उसने बताया कि अगली सुबह उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला। तब जाकर उसने शिकायत करने का फैसला किया। मैनेजर के साथ गैंगरेप की वारदात शनिवार की रात हुई है। कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा के एक होटल में थी। महिला रात 9 बजे पार्टी में आई थी। पार्टी देर रात डेढ़ बजे तक चली। उस दौरान सभी ने शराब पी रखी थी। पीड़िता मैनेजर ने भी पार्टी की थी। फिर उसे घर छोड़ने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें: हवनकुंड की राख, कपड़ों पर ‘सीमेन’ के दाग और 7 साल की बेटी; संभल गैंगरेप-मर्डर केस की खौफनाक इंसाफ
महिला का कहना है कि होश में आने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच कराई गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है। एसपी योगेश गोयल ने कहा कि शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






