गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद, फोटो: सोशल मीडिया
DRDO Guest House Manager Arrested: गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद पर संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है। उसपर आरोप है कि वह भारत की संवेदनशील सैन्य और रक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था।
राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस के मुताबिक, महेंद्र प्रसाद सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था और उन्हें नियमित रूप से गुप्त जानकारियां भेजता था। वह DRDO के चांदण फील्ड रेंज के पास स्थित गेस्ट हाउस में संविदा पर मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।
जांच में सामने आया है कि आरोपी फायरिंग रेंज में आने वाले DRDO वैज्ञानिकों और भारतीय सेना के अधिकारियों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी साझा करता था। इसमें मिसाइल और हथियारों के परीक्षण से संबंधित डिटेल भी शामिल थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है।
गिरफ्तार आरोपी को जैसलमेर से जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ होगी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि उसने कब, किस तरह की जानकारी भेजी और क्या इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत हुई है, जिसमें पिछले कुछ महीनों में कई जासूस पकड़े गए हैं। इनमें से अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में आए थे। सीआई़डी इंस्पेक्टर डॉ. विष्णुकांत ने जानकारी दी कि संदिग्ध महेंद्र प्रसाद से केंद्रीय पूछताछ केंद्र में खुफिया एजेंसियों की ओर संयुक्त रूप से पूछताछ की गई है और उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि वह डीआरडीओ और भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी संचालकों को दे रहा था।
यह भी पढ़ें: ‘अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि…’, सदन में भाजपा के मंत्री ने सपा विधायक से क्या कहा?, वीडियो वायरल
उत्तराखंड का रहने वाले महेंद्र प्रसाद को बुधवार 13 अगस्त को जयपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इंटेलिजेंस सीआईडी उसकी रिमांड की मांग करेगी ताकि पूरे जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।