राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (फोटो- सोशल मीडिया)
हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में दिनदहाड़े एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है। घटना पर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि राज्य में अब ना पुलिस का खौफ बचा है और ना कानून का डर।
हत्या के बाद होटल संचालक के बेटे को भी मामूली चोटें आईं। शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम पहले भी एक हत्या के मामले में सामने आया था। इस वारदात ने यह भी साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं और वो किस तरह बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, वो भी पुलिस की मौजूदगी के बीच।
हाल-ए-राजस्थान: राजस्थान में #गुंडाराज भादरा, हनुमानगढ़ में एक होटल संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करना, कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का शर्मनाक उदाहरण है, भाजपा राज में कानून व्यवस्था की सच्चाई है l राजस्थान में प्रतिदिन सामने आ रही ऐसी… pic.twitter.com/5r3XYLYeVD — Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) May 31, 2025
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
घटना को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष ने इसे प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का शर्मनाक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और फायरिंग जैसी घटनाएं अब रोज़ की बात हो गई हैं, जो यह साफ दिखाता है कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने पूछा कि क्या अब भी कोई जिम्मेदार आगे आकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगा।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV बना अहम सुराग
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।