उदयपुर मामले के आरोपी छात्र पर एक्शन
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में स्कूली छात्रों की लड़ाई ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया। इस मामले में 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए घटना के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का परिवार इस घर में किराए पर रहता था।
सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है। उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा उदयपुर में बंद रहेगी।
घायल हुए छात्र का इलाज अस्पताल में किया जा रह है। डॉक्टरों ने उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई है। छात्र का इलाज सीनियर डॉक्टरों की टीम द्वारा की जा रही है। वहीं अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
यह पूरी घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। 10 वीं कक्षा के छात्र के बीच पहले बहसे हुई, धीरे-धीरे ये बहस इतनी बढ़ गई कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र अपने बैग में चाकू लेकर आया था। जिससे यह समझा जा सकता है कि उसने पहले से ही इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली थी। छात्र पर चाकूओं से हमला करते ही क्लास रुम में शोर मच गई। जिसके बाद स्टाफों ने आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर हत्या के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा एक्शन, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम
बता दें कि इस मामले के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात को देखते हुए शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह घटना भट्टियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल के बाहर हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए। वहीं भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी।
एजेंसी इनपुट के साथ