आतंकियों के पास से मिले हथियार, फोटो- सोशल मीडिया
Punjab Police Terrorist Arrest: देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने एक खौफनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। होशियारपुर में चलाए गए एक सीक्रेट कंबाइंड ऑपरेशन में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (BKI) के चार गुर्गों को भारी मात्रा में आरडीएक्स और अवैध हथियारों के साथ दबोचा है।
भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के बीच पंजाब में अशांति फैलाने की एक बड़ी विदेशी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस की इस सतर्कता ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चौकस कर दिया है।
होशियारपुर पुलिस और सीआई जालंधर (CI Jalandhar) की टीमों ने एक सटीक खुफिया सूचना के आधार पर इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। एसएसपी संदीप मलिक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संदिग्धों को घेरकर उनके पास से लगभग 2.5 किलो आरडीएक्स से भरा हुआ एक आईईडी बरामद किया है। इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो पिस्तौल भी जब्त की गई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए चारों आतंकी राज्य की शांति को भंग करने के लिए लंबे समय से सक्रिय थे। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान कर ली गई है:
• दिलजोत सिंह
• हरमन सिंह (उर्फ हैरी)
• अजय (उर्फ महिरा)
• अर्शदीप सिंह (उर्फ अर्श कंडोला)
ये चारों आरोपी पंजाब के एसबीएस नगर (SBS Nagar) जिले के राहों क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे और कितने लोगों के संपर्क में थे।
इस आतंकी मॉड्यूल की सबसे चिंताजनक बात इसके विदेशी कनेक्शन हैं। प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का संचालन अमेरिका में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलरों द्वारा किया जा रहा था। ये हैंडलर वहीं से निर्देश दे रहे थे कि पंजाब में कहां और कब धमाके करने हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इन आतंकियों को विस्फोटक और हथियार मुहैया कराने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। आईएसआई लगातार प्रतिबंधित संगठनों के जरिए भारत, विशेषकर सीमा से सटे राज्य में टारगेटेड हमले करने और वहां की सामाजिक स्थिरता को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, इन आतंकियों का तात्कालिक टार्गेट ठीक दो दिन बाद होने वाले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को निशाना बनाना था। बरामद किए गए 2.5 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किसी सार्वजनिक स्थान या समारोह में विस्फोट करने के लिए किया जाना था ताकि भारी जनहानि और दहशत का माहौल पैदा किया जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में हिंदू छात्रा को जबरन पहनाया बुर्का, धर्म परिवर्तन का दबाव! 5 युवतियों पर FIR से सनसनी
पुलिस की मुस्तैदी ने आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। वर्तमान में, होशियारपुर पुलिस चारों गिरफ्तार आतंकियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियां अब इस मॉड्यूल के ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज’ को खंगालने में जुटी हैं ताकि इस साजिश के पूरे जाल को पूरी तरह खत्म किया जा सके। राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा घेरा और अधिक कड़ा कर दिया गया है।