ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर लगे खालिस्तान के नारे
अमृतसर: एक बड़ी खबर के अनुसार आज अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर सिख समुदाय के सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखे और खालिस्तान समर्थक खुब नारे भी लगे। वहीं शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी स्वर्ण मंदिर परिसर में नारे लगाते और जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर दिखाते लोगों में शामिल दिखे।
दरअसल आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर आज अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बड़ी संख्या में कट्टरपंथी शामिल हुए। यहां सुबह से ही कट्टरपंथी जमा होने लगे थे। यह सब अपने हाथों में जनरैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लिए खालिस्तानी नारे लगाते भी दिखे। इसका अब ANI में एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पंजाबी में खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी होती नजर आ रही है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Shiromani Akali Dal (Amritsar) chief Simranjit Singh Mann also seen among the people raising slogans and displaying posters of Jarnail Singh Bhindranwale at the Golden Temple premises, on the 40th anniversary of Operation Blue Star. pic.twitter.com/uiczSnrQHw
— ANI (@ANI) June 6, 2024
जानकारी दें कि, ऑपरेशन ब्लूस्टार अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर एक बड़ी सैन्य कार्रवाई थी। ऑपरेशन ब्लूस्टार 1984 को 1 से 6 जून को बीच किया गया था। तब इस ऑपरेशन में 493 लोगों की जान चली गई थी, स्वर्ण मंदिर धर्मस्थल और परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था।
इधर ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी को ध्यान में रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर रखी है। अधिकारियों की मानें तो पुलिस टीमें सभी 28 पुलिस जिलों में जनता के बीच विश्वास जगाने के उपाय के रूप में संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। वहीं हर तरफ पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल तैनात है। स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण बताई जा रही है।