प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - एएनआई
चंडीगढ़ : पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर बीएसएफ (BSF) और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ ने गुरुवार यानी 1 मई को दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं, जो देश में घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए थे। दोनों ड्रोन गुरदासपुर और अमृतसर जिले के अलग-अलग इलाकों से बरामद हुए हैं।
पहला ड्रोन, जो कि DJI Mavic 3 Classic मॉडल का था, गुरदासपुर जिले के शाहुर कलां गांव के पास एक खेत में मिला। यह तलाशी अभियान बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था। वहीं, दूसरा ड्रोन कुछ ही समय बाद अमृतसर जिले के भैणी राजपूताना गांव के पास बरामद हुआ।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ड्रोन तकनीकी गड़बड़ी या बीएसएफ द्वारा लगाए गए एडवांस काउंटर-ड्रोन सिस्टम के कारण क्रैश हो गए। बीएसएफ के मुताबिक, उनके उन्नत तकनीकी उपकरण और जवानों की सतर्कता लगातार पाकिस्तान से हो रही ड्रोन घुसपैठ को नाकाम कर रही है।
इसी के साथ बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने अमृतसर के भरोपाल गांव में एक और बड़ी कार्रवाई की। बीएसएफ की खुफिया इकाई से मिली सटीक सूचना पर बुधवार शाम एक संयुक्त तलाशी अभियानचलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
इन सभी हथियारों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े आतंकी हमले को टाल दिया।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस बीच अमृतसर के कथियावाला बाजार में एक और बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोने मोटे पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया, “रवनीत सिंह को गोली मारी गई है, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें कुछ शुरुआती सुराग मिले हैं और हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।”