मनजिंदर सिंह सिरसा, (बीजेपी नेता)
चंडीगढ़: दिल्ली के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान को लेकर उस पर गुरुवार को निशाना साधा और सवाल उठाया कि वह पिछले तीन साल से क्यों नींद में थी? ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के होशियारपुर में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पहुंचने पर वाहनों का काफिला तैनात किए जाने के मुद्दे पर भी सिरसा ने राज्य सरकार की आलोचना की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 28 फरवरी को एक अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत तीन माह में पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि 27 फरवरी को अभियान की निगरानी के लिए कैबिनेट मंत्रियों की पांच सदस्यीय उप-समिति गठित की। सिरसा ने यहां मीडिया से कहा कि मुझे हैरानी है कि पिछले तीन वर्षों से यह सरकार नींद में थी। स्कूलों तक में नशा पहुंच गया। अब वे कह रहे हैं कि उन्होंने नशे के खिलाफ जोरदार वार किया है। पिछले तीन वर्षों से आप कहां थे?
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि राज्य में AAP सरकार में मादक पदार्थ तस्कर और लोगों से ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट हावी हैं। उन्होंने कहा कि मान को पंजाब में केजरीवाल के लिए 50 वाहनों का काफिला भेजने की चिंता है, लेकिन मादक पदार्थ तस्करों और ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई चिंता नहीं है। सिरसा ने कहा कि मैं भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि पिछले तीन वर्षों से बुलडोजर (मादक पदार्थ तस्करों की संपत्तियां ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे) कहां जंग खा रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद ही ‘आप’ को इस ‘‘जोरदार वार” (नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई) की याद क्यों आई?
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सिरसा ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल को मसीहा के रूप में दिखाना चाहते हैं जो दिल्ली से भागकर आ गए। वे दिखाना चाहते हैं कि केजरीवाल अब पंजाब में आ गए हैं और काम शुरू हो गया है तथा नशे पर वार शुरू हो गया है। यह केजरीवाल की रणनीति है। नशे के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ मामलों में उनकी संपत्तियों को ध्वस्त किया गया है। सिरसा ने दिल्ली की पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार पर पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘बर्बाद” करने का भी आरोप लगाया।