नीतीश कुमार व अश्विनी चौबे (कॉन्सेप्ट फोटो)
पटना: बिहार में चुनावों का औपचारिक शंखनाद होने में अभी 6 महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन सियासी दलों और सियासतदानों ने अनौपचारिक बिगुल फूंक दिया है। राज्य में चुनावी बिसात पर शह और मात के खेल के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए और आरजेडी की लीडरशिप वाला महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है।
इस बीच बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने पटना को हिलाने के साथ-साथ दिल्ली तक हलचल मचा दी है। अश्विनी चौबे के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का गुबार छा गया है। कुछ लोग इसे बीजेपी के ‘मन की बात’ करार दे रहे हैं तौ कुछ नीतीश के ‘दिल का जज्बात’ कह रहे हैं।
दरअसल, बक्सर में बुधवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम के शुभारंभ पर पहुंचे अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दे दिया। चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार ने लंबे समय तक एनडीए के संयोजक की भूमिका निभाई है। यदि उन्हें उप-प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाता है तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी। अश्विनी चौबे ने कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत को सीएम मैटेरियल बताया था।
चौबे का कहना था कि अगर ऐसा होता है तो यह बिहार के लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि यह सम्मान जगजीवन राम के बाद बिहार को दूसरी बार मिलेगा। चौबे के बयान के बाद से से बिहार की राजनीति में तो भूचाल सा आ गया है लेकिन इसकी हलचल दिल्ली तक भी पहुंच रही है। अश्विनी चौबे के इस बयान को राजनीतिक पंडित बीजेपी नेताओं के भीतर नीतीश के भविष्य को लेकर चल रहे मंथन का एक इशारा मान रहे हैं।
हालांकि, बीजेपी का आधिकारिक बड़े नेताओं ने कई मौके पर साफ किया है। जिसमें कहा गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 मार्च को पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि “2025 में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाइए और भारत सरकार को बिहार के विकास का मौका दीजिए।”
अश्विनी चौबे के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्त नीरज कुमार ने सीधा जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि कौन क्या कह रहा है इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने भी अमित शाह के पटना वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
दूसरी सियासी गलियारों में चर्चा है कि अश्विनी चौबे ने बीजेपी के मन की बात कह दी है। वह चाहती है बिहार में बीजेपी का सीएम बने। इसके लिए नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम का पद दे भी सकती है। वहीं, चर्चा यह भी है कि चौबे ने नीतीश कुमार के दिल के जज्बात बयां कर दिए हैं। डिपटी पीएम का पद मामूली नहीं है। उनके मन में भी लालसा होगी कि वह उप-प्रधानमंत्री बनें।