तेजस्वी यादव, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति एक गरमाई हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है और अब राज्य को कोई और चला रहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम मुख्यमंत्री की हालत देखकर बेहद दुखी हैं। हमने बार-बार उन्हें बताया है कि अब वे थक चुके हैं। लेकिन अब जो हालात हैं, उससे साफ लगता है कि बिहार की सरकार कोई और चला रहा है। नीतीश कुमार अब सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें हाईजैक कर लिया गया है।”
राजनीतिक गलियारों में तेजस्वी की इस टिप्पणी को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जो कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। पिछली बार यह चुनाव 2020 में हुए थे।
इस बीच, बिहार में चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुट चुका है। हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने नई दिल्ली स्थित भारतीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में एक राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की, जिसमें बिहार से 200 बूथ स्तर के एजेंट (BLA) शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए निर्वाचन आयोग कोई कसर नहीं छोड़ रहा। यह पहला मौका होगा जब नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार विधानसभा चुनावों की निगरानी करेंगे।
उन्होंने 26 मार्च को इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा था, “भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक अभ्यास है। इसके लिए 10,50,000 से अधिक बूथ स्थापित किए जाते हैं, जहां प्रत्येक बूथ पर एक अधिकारी मतदाता सूची तैयार करने और सत्यापन के कार्य में जुटता है।”
बहरहाल, तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब NDA गठबंधन में अंदरूनी खींचतान और विपक्षी गठबंधन INDIA की रणनीति बिहार की राजनीति में बड़ा मोड़ ला सकती है। तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलते आए हैं, लेकिन हाईजैक वाला यह बयान राजनीतिक तौर पर बेहद तीखा और प्रतीकात्मक माना जा रहा है। अब देखना यह है कि नीतीश कुमार या जनता दल यूनाइटेड की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है और आने वाले चुनावों में जनता किसे अपना जनादेश सौंपती है।