राजद प्रमुख लालू यादव, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को न सिर्फ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि उन्हें परिवार से भी बाहर कर दिया है। यह फैसला लालू यादव ने तेज प्रताप के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए विवादित पोस्ट के बाद लिया है।
लालू यादव ने इस मुद्दे पर एक्स पर एक कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की उपेक्षा, हमारी सामाजिक न्याय की सामूहिक लड़ाई को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं। इसी वजह से मैं उन्हें पार्टी और परिवार से हटा रहा हूं। अब से उनका किसी भी रूप में न पार्टी में और न परिवार में कोई स्थान रहेगा। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
लालू ने यह भी कहा कि तेज प्रताप अब इतने परिपक्व हैं कि अपने जीवन में अच्छे-बुरे और सही-गलत का निर्णय खुद ले सकते हैं। उन्होंने आगे जोड़ा, “जो लोग उनके संपर्क में रहना चाहते हैं, वे अपनी सोच से निर्णय लें।”
लालू यादव का एक्स पोस्ट
तेज प्रताप यादव की ओर से सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट इस पूरे विवाद की जड़ बना। तेज प्रताप के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से एक महिला के साथ तस्वीर साझा की गई, जिसमें उन्होंने लिखा, “जो तस्वीर में दिख रही हैं, वह अनुष्का यादव हैं। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। हम 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद लोगों ने तेज प्रताप को उनकी 2018 में हुई हाई-प्रोफाइल शादी की याद दिलाई। तेज प्रताप की शादी आशा राय (आश्वरिया राय) से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं। यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और जल्द ही विवादों में घिर गई। आश्वरिया ने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और ससुराल से निकाल दिए जाने का दावा भी किया था।
इस वायरल पोस्ट के बाद जब आलोचना तेज हो गई, तो तेज प्रताप यादव ने पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर सफाई देते हुए लिखा, “मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया है। मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है।” तेज प्रताप ने दावा किया कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की है और पूरा मामला एक षड्यंत्र है।
RJD प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, 6 साल के लिए निष्कासित, ये है वजह
तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में पूर्व में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं, लेकिन उनका कार्यकाल भी हमेशा विवादों और अजीबोगरीब बयानों के लिए चर्चा में रहा। कभी भगवान कृष्ण का रूप धारण कर गीता का पाठ करने वाले तेज प्रताप, तो कभी जलेबी तलते नजर आए। हाल ही में उन्होंने होली के वक्त एक पुलिस वाले को ठुमका लगाने को कहा था, जिससे बिहार की सियासत में काफी भूचाल आ गया था। उनके कई बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट ने पार्टी की छवि को बार-बार नुकसान पहुंचाने का काम किया है।