तेज प्रताप और अनुष्का यादव
पटनाः राजद प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया। पोस्ट करते ही उन्होंने डिलीट कर दिरया। इसके बाद उन्होंने दोबारा कैप्शन के साथ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट की। तेज प्रताप ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
तेज प्रताप ने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।’
राजद नेता तेज के पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने उनको बधाई दी। इसके साथ उनके इस कदम की सराहना की। इसके अलावा कुछ लोगों ने शादी को लेकर भी सवाल पूछे। गौरतलब है कि तेज प्रताप अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं।
तेज प्रताप की एक शादी पहले हो चुकी है, लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। इसके बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कानूनी रूप से दोनों अलग हुए हैं या नहीं।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव मुहाने पर खड़ा है। राजद के लिए यह विधानसभा चुनाव अहम है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से सत्ता का स्वाद नहीं चखा है। इस बीच तेज प्रताप यादव की सनसनीखेज पोस्ट ने सभी को चौका दिया है। वहीं तेज प्रताप इस समय मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं।