नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: हर किसी के जीवन में माता-पिता का स्थान बेहद खास होता है जिनके बिना शायद ही जीवन की कल्पना की जा सकें। आज दुनियाभर में पिता के प्यार और समर्पण को सम्मान देने के लिए पिता दिवस ( Father's Day 2024) मनाया जा रहा है। अगर आप घर से या अपने पापा से दूर है औऱ पापा के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो इन तरह के खास विशेज से अपने पापा को विश कर सकते है।
जैसा कि, बाहर से सख्त और भीतर से कोमल दिल वाले पापा से ज्यादातर बच्चे भले ही खुलकर अपने दिल की बात ना कह पाते हों, लेकिन बच्चों के चेहरे को पढ़ने का हुनर मां के साथ पापा के पास भी मौजूद होता है। यही वजह है कि हर बच्चे के लिए उसके पापा सुपर हीरो होते हैं।
पिता और बच्चे के इस अनमोल रिश्ते की डोर को और मजबूती से बांधे रहने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे ( Fathers Day ) मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है।
जिस तरह से मां अपने बच्चों के लिए प्यारी होती है, वैसे ही एक पापा भी अपने बच्चों के हीरो, दोस्त होते हैं,एक पिता अपने परिवार का मजबूत स्तंभ होता है।
पिता अपने घर-परिवार, बच्चों की परवरिश में रात-दिन मेहनत करता रहता है वहीं पर आपके पापा हर दिन आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, आपके चेहरे पर मुस्कान देखकर वो भी मुस्कुराते हैं।